नेशनल स्कूल आफ ड्रामा में पांचवा कलाकार चयनित
नेशनल स्कूल आफ ड्रामा में पांचवा कलाकार चयनित
गोरखपुर। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क
रिपोर्ट:- बेचन सिंह
गोरखपुर के लिए हर्ष की बात है कि अभियान थिएटर ग्रुप के दो कलाकारों का चयन इस वर्ष नेशनल स्कूल आफ ड्रामा, नई दिल्ली में हुआ है ।इसके पहले भी इस थिएटर ग्रुप से तीन रंग कर्मियों दीक्षा तिवारी, मृणाली पांडे और विपिन यादव का चयन नेशनल स्कूल आफ ड्रामा में हुआ था ।प्रत्येक वर्ष पूरे देश से केवल 26 लड़कों का चयन होता है, ऐसे में इसमें चयन पाना काफी दुरुह और मुश्किल भरा होता है ।स्मिता यादव और अंशिका मिश्रा पिछले 6 वर्षों से अभियान थिएटर ग्रुप में प्रशिक्षण ले रही थीं और इन्होंने ताजमहल का टेंडर, प्रतिज्ञा यौगन्धरायण , शबरी, नेपथ्य राग, अलग्योझा, गगन दमामा बाज्यो, फरवरी 4; 1922, संभवामि युगे- युगे, रेडियो मंटो, लहरों के राजहंस और जिन लाहौर नइ देख्या आदि नाटकों में महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाई हैं। नेशनल स्कूल आफ ड्रामा से अभी तक नसरुद्दीन शाह, ओमपुरी ,अनुपम खेर, अमरीश पुरी, राजपाल यादव, इरफान खान, नवाजुद्दीन, राज बब्बर ,नीना गुप्ता ,पीयूष मिश्रा ,पंकज त्रिपाठी, यशपाल शर्मा ,रत्ना पाठक शाह ,आशुतोष राणा, गोविंद नामदेव ,मुकेश तिवारी आदि अभिनेताओं ने प्रशिक्षण लिया है। स्मिता यादव और अंशिका मिश्रा पिछले 6 वर्षों से अपने गुरु अभियान थिएटर ग्रुप के डायरेक्टर श्री नारायण पांडे के निर्देशन में कठोर अनुशासन में काम किया। इन कलाकारों ने अपने गुरु को श्रेय देते हुए बताया कि वर्तमान में यहां ऐक्टिंग में कैरियर बनाने का एक शानदार माहौल है और पूर्वांचल में अभियान थिएटर ग्रुप रंग कर्मियों का शानदार मार्गदर्शन कर रहा है ।अभी पिछले महीने यहां से एफटीआईआई पुणे में भी दो कलाकार अफ्फान नवाब और प्राणेश कुमार का चयन हो चुका है ।इन लोगों के चयन से शहर के रंगकर्मी अभिनय में कैरियर बनाने को लेकर काफी उत्साहित हैं। दूर दराज के लड़के -लड़कियां भी ऐक्टिंग में कैरियर बनाने के लिए गोरखपुर आने लगे हैं। इनके चयन पर पूरे देश से बधाइयों का तांता लगा हुआ है। इस अवसर पर अभियान थिएटर ग्रुप के डायरेक्टर श्री नारायण पांडे ने बताया कि अब यहां के अभिभावकों में भी रंगमंच ,फिल्म और टेलीविजन को लेकर उनकी सोच में एक सकारात्मक बदलाव आ रहा है ।इस क्षेत्र में भी रोजगार की व्यापक संभावनाएं हैं और वर्तमान में यह रोजगार का एक बहुत बड़ा साधन है।
Comments
Post a Comment