देशबंधू के निर्देशन में बनी फिल्म "कृष्णा माफिया" हुई रिलीज
देशबंधू के निर्देशन में बनी फिल्म "कृष्णा माफिया" हुई रिलीज
गोरखपुर । आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क
रिपोर्ट:- बेचन सिंह
आज (सोमवार नागपंचमी के दिन) ओ.टी. टी. प्लेटफार्म पर रिलिज हुआ, देशबन्धु पाण्डेय के निर्देशन में बनी फिल्म "कृष्णा माफिया" ये फिल्म वाव सिनेमा ओटीटी पर रिलिज हुआ है । 'कृष्णा माफिया' की कहानी सत्य घटना पर आधारित है । निर्देशक देशबन्धु स्वयं एक लेखक भी है इसलिए अपनी लेखनी से सत्य को नाटकीय ढंग से लिखा और अपनी निर्देशकीय से उसे जीवंत किया । फिल्म कृष्णा माफिया की कहानी एक गांव से शुरू होती है, उस गाँव में रहने वाले मास्टर परिवार के नालायक बेटे से शुरू होता है, जिससे पूरा गाँव और पूरा घर परेशान है । पिता बेटे से हमेशा नाराज ही रहता है । मास्टर की एक बेटी है जो परीक्षा देने जाती है । उसे गाँव का एक बदमाश अपने भाई के साथ मास्टर की बेटी को रास्ते से उठा लेता है,और ब्लात्कार करने के बाद लड़की को जान से मार देता है ,भाई कृष्णा एक-एक करके तीनों को मारता है । कृष्णा को जब ये मालूम होता है कि इन सब के पीछे नेता का हाथ है तो वो नेता को भी उसके ही अड्डे पर जान से मार देता है । उस मार पीट के दौरान कृष्णा का दोस्त मुस्ताक भी मारा जाता है । दोनो दोस्त नेता के लिए अपहरण और फिरौती का काम भी करते थे , इस बात की खबर सत्यवादी मास्टर को जब पता चला तो पिता ने बेटे को अपने से अलग कर दिया और कहा की "आज ते हमरे खातिर मर गइले, और हम तोरे खातिर मर गईली ।
फिल्म 'कृष्णा माफिया' की कहानी,निर्देशन और पिता की भूमिका करके देश बन्धु पाण्डेय ने एक अलग छाप छोड़ा है । इस फिल्म की दूसरी बड़ी खाशियत ये है कि फिल्म के सारे कलाकार गायक है। छोटी से बड़ी भूमिका करने वाले सभी गाना गाते है फिल्म में एक गीत है जो हीरो-हिरोइन की आवाज में है । संगीत- सन्तोष का अच्छा है । तकनिकी कार्य दिलवाले स्टूडियो में पूरा हुआ है । छायांकन आर. के. आर्यन एवं अभिशेष का है । डांस मास्टर अमित कश्यप का है ।
Comments
Post a Comment