अपर जिला मजिस्ट्रेट प्रशासन के आदेश पर पुलिस ने दो लोगों के विरुद्ध गुंडा एक्ट की कार्यवाही
अपर जिला मजिस्ट्रेट प्रशासन के आदेश पर पुलिस ने दो लोगों के विरुद्ध गुंडा एक्ट की कार्यवाही
मिल्कीपुर-अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क
रिपोर्ट:- वेद प्रकाश तिवारी
थाना कोतवाली इनायतनगर की पुलिस ने दो के विरुद्ध गुंडा एक्ट की कार्यवाही किया है।थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मुकीमपुर शाहगंज निवासी मो इदरीश व मो शब्बीर पुत्रगण मो शमी के विरुद्ध थाने में कई मामले दर्ज होने के साथ-साथ भूमि कब्जेदारी,मारपीट जैसी अवांछनीय गतिविधियों में संलिप्तता के कारण पुलिस ने दोनों के विरुद्ध गुंडा नियंत्रण अधिनियम की कार्यवाही किया है।अपर जिला मजिस्ट्रेट प्रशासन अयोध्या के आदेशानुसार दोनों के विरुद्ध पुलिस ने नोटिस देते हुए विगत 16 अगस्त को अपना पक्ष रखने के मौका भी दिया था। स्थानीय पुलिस की रिपोर्ट के अनुसार दोनों व्यक्ति कई मुकदमों में अभियुक्त है और स्थानीय लोग इनकी दबंगई और गुंडई से डरते हैं। इनायतनगर पुलिस की रिपोर्ट के आधार पर एडीएम प्रशासन ने दोनों आरोपियों के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता 1960 के अध्याय 16,17 और 22 के अंतर्गत आरोप लगाया है कि मोहम्मद शब्बीर और मोहम्मद इदरीश दोनों क्षेत्र में दंडनीय अपराध करते हैं,इनकी दुस्साहसिक ख्याति है,ये लोग समुदाय के लिए खतरनाक हैं तथा जनपद अयोध्या में किसी ऐसे अपराध के दुष्प्रेरण में लगे हुए हैं जिसमें व्यक्तियों की जान या संपत्ति के लिए संत्रास,संकट या अपहानि संभव है या ऐसा करने के लिए मंशा रखते हैं।अपर जिला मजिस्ट्रेट प्रशासन ने गुंडा नियंत्रण अधिनियम 1970 की धारा 3 की उपधारा 3 के अधीन आदेश देते हुए दोनों आरोपियों से स्पष्टीकरण मांगते हुए गुंडा एक्ट की कार्रवाई प्रचलित किया है।
Comments
Post a Comment