रक्षा बंधन के मौके पर जाम से जूझता कूरेभार


 रक्षा बंधन के मौके पर जाम से जूझता कूरेभार


कूरेभार सुल्तानपुर।  आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क 

रिपोर्ट:- राहुल मिश्र 



सुल्तानपुर जिले के कूरेभार कस्बे में रक्षाबंधन की संध्या पर लगा जाम। यह जाम कूरेभार चौराहे पर लगा हुआ है। एक तरफ सुल्तानपुर -अयोध्या हाइवे तो वहीं दूसरी ओर हलियापुर-बेलवाई मार्ग चौरहा है। यहां पर पुलिस बूथ भी है। सिपाही हर समय यहां मुस्तैद भी रहता है। जाम का आलम है। रक्षाबंधन पर्व पर बहिनें अपने भाइयों को राखी बांधने जा रही है, तो कोई राखी बांधकर अपने घर वापस आ रहे हैं।

Comments

Popular posts from this blog

संदिग्ध परिस्थितियों में चिकित्सा अधिकारी का स्नानघर में मिला शव

बेसिक शिक्षामंत्री द्वारा दिये गये बयान की निंदा

धर्मो रक्षति रक्षिता–बाल व्यास मधुर जी महाराज