इनायत नगर -आस्तीकन मार्ग पर भागीपुर गांव मे भरा लबालब पानी
इनायत नगर -आस्तीकन मार्ग पर
भागीपुर गांव मे भरा लबालब पानी
जल भराव के चलते आस्तिक आश्रम पर चल रहे मेले में मेलार्थियों एवं आम जनमानस को आ रही दिक्कतें
सावन मास के नाग पंचमी से पूर्णिमा रक्षाबंधन तक चलता है मेला
मिल्कीपुर अयोध्या।आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क
रिपोर्ट:- वेद प्रकाश तिवारी
इनायत नगर बाजार से आस्तीकन को जाने वाले मार्ग पर भागीपुर गांव में मार्ग जगह-जगह गड्ढे में तब्दील हो गया है जिसके चलते मार्ग पर काफी जल भराव हो गया है। राहगीरों एवं स्कूली बच्चो को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। डीह पूरे बीरबल निवासी प्रांजल यादव ने बताया कि आस्तीकन का मेला चल रहा है। इनायतनगर के रास्ते से ही काफी श्रद्धालुओं को आना जाना है। काफी दुकान भी इसी रास्ते से आ रही हैं। रास्ते में काफी जलभराव होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अन्य कई राहगीरों ने बताया कि वृहस्पतिवार रात व शुक्रवार दिन में हुई बारिश से भागीपुर गांव में सड़क गहरी होने की वजह से रोड पर करीब ढाई से तीन फुट तक पानी भरा हुआ है। यही नहीं गांव के लोगों को और मवेशियों को भी इसी जलभराव के बीच से होकर अपने घरों को जाना पड़ता है। वही पू॔छे जाने पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अजीत जायसवाल ने बताया कि गांव में सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं तमाम लोग बाइक सवार तथा स्कूल जाने वाले वच्चे गिरकर चोटहिल भी हो चुके हैं जिस सडक की दुर्दशा को देखते हुए कई बार पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों एवं जिला प्रशासन से शिकायत की जा चुकी है लेकिन किसी अधिकारी की कान पर जूं नहीं देख रही है इधर सावन मास में आस्तिक बाबा आश्रम पर 15 दिनों तक मेला चलता रहता है। जहां जनपद एवं पड़ोसी जनपदों के दुकानदार लकड़ी और मिठाई की दुकान लगते हैं ।प्रधान प्रतिनिधि अजीत जायसवाल एवं अन्य ग्रामीणों ने प्रशासन से सड़क पर भरे गंदे पानी को बाहर निकलवाने के साथ-साथ सड़क पर हुए हुए बड़े-बड़े गड्ढे को गड्ढा मुक्त करने की मांग की है।
Comments
Post a Comment