अनिरुद्ध फाउंडेशन द्वारा निशुल्क दन्त चिकित्सा शिविर का हुआ आयोजन

 


अनिरुद्ध फाउंडेशन द्वारा निशुल्क दन्त चिकित्सा शिविर का हुआ आयोजन



मिल्कीपुर अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क 

रिपोर्ट:- वेद प्रकाश तिवारी 


सामाजिक संस्था अनिरुद्ध फाउंडेशन द्वारा निशुल्क दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन पंचायत भवन अकमा नगर पंचायत कुमारगंज अयोध्या कृष्णा डेंटल क्लीनिक बब्बन कांप्लेक्स कुमारगंज व दैनिक कुटुंब जागरण द्वारा किया गया। दांत चिकित्सा शिविर में मरीजों की संख्या लगभग सौ से अधिक रही। शिविर में आए समस्त मरीजों का इलाज एवं परामर्श डॉ. आरके मिश्रा द्वारा किया गया।  शिविर में दांत से संबंधित मरीज के अलावा बुखार ,खांसी,जुकाम आदि के मरीज भी रहे। डॉ आर के मिश्रा द्वारा शिविर में आए हुए ग्रामीण अंचल के मरीजों को दांतों की देखभाल मौखिक स्वास्थ्य साफ दांतों से शुरू होता है ,ब्रश करने की इन मूल बातों को ध्यान में रखें। अपने दांतों को कम से कम दो बार ब्रश करें. जब आप ब्रश करें तो जल्दबाजी न करें ,अच्छी सफाई के लिये इसे पर्याप्त समय दें। अच्छे टूथपेस्ट और टूथब्रश का प्रयोग करें फ्लोराइड टूथपेस्ट और मुलायम ब्रिस्टल वाले टूथब्रश का प्रयोग करें। अथवा ठंड व गर्म चीज से परहेज करने की भी सलाह दी उन्होंने कहा की अगर आपके दांत स्वस्थ रहेंगे तो आप भी स्वस्थ रहेंगे साथ ही उन्होंने  रात में मच्छरदानी का प्रयोग करने के लिए सलाह दिया गया। सुबह शाम की ठंड में पर्याप्त कपड़े पहनने को कहा गया।उक्त समस्त मरीजों का निशुल्क परीक्षण किया गया । अनिरुद्ध फाउंडेशन  द्वारा शिविर में आए हुए समस्त मरीजों को निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर के बारे में अन्य लोगों को भी जानकारी देने हेतु प्रेरित किया गया।आपको बता दें  निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन अनिरुद्ध फाउंडेशन के संस्थापक अश्वनी पांडेय व संपादक कुटुंब जागरण समाचार पत्र के द्वारा किया गया उनके सहयोगी वरिष्ठ पत्रकार राजेंद्र कुमार दूबे संस्था अध्यक्ष शिल्पी पाठक उपाध्यक्ष आशीष शुक्ला सचिव गीता पांडेय सदस्य प्रशांत पांडेय अभिषेक संदीप यादव आदि रहे।

Comments

Popular posts from this blog

गुमशुदा महिला की तलाश

दो दिवसीय सांसद खेल प्रतियोगिता मिल्कीपुर में प्रारंभ

प्राण प्रतिष्ठा पर 11 हजार दीपों से जगमगाएगा कृषि विश्वविद्यालय