स्नातक में 197 रिक्त सीटों पर अभ्यर्थियों ने लिया प्रवेश

 


स्नातक में 197 रिक्त सीटों पर अभ्यर्थियों ने लिया प्रवेश 


कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह ने काउंसिलिंग स्थल का किया औचक निरीक्षण, दिए दिशा-निर्देश  


मिल्कीपुर  अयोध्या।आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क 

रिपोर्ट:- वेद प्रकाश तिवारी


आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय में रिक्त सीटों पर चल रही ऑफलाइन काउंसिलिंग पांचवे दिन भी जारी रही। इस दौरान स्नातक में कुल 197 अभ्यर्थियों ने रिक्त सीटों पर प्रवेश लिया। इस दौरान प्रवेश लेने वाले 58 छात्र-छात्राओं का अपग्रेडेशन किया गया। कृषि विवि के कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह ने काउंसिलिंग स्थल का औचक निरीक्षण किया और अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। 

           कृषि विश्वविद्यालय के उपकुलसचिव डा सुशांत श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि आचार्य नरेंद्र देव कृषि विश्वविद्यालय, अयोध्या में कुल 71 अभ्यर्थियों ने प्रवेश लिया जबकि 15 अभ्यर्थियों का अपग्रेडेशन किया गया। वहीं चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, कानपुर में 39 ने प्रवेश लिया एवं 10 अभ्यर्थियों का अपग्रेडेशन किया गया। सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिक विवि, मेरठ में कुल 54 अभ्यर्थियों ने प्रवेश लिया तथा 26 का अपग्रेडेशन किया गया। कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, बांदा में 33 ने प्रवेश लिया तथा 7 अभ्यर्थियों का अपग्रेडेशन किया गया। 

          डा. सुशांत श्रीवास्तव ने बताया कि परास्नातक में रिक्त सीटों पर प्रवेश के लिए अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग शनिवार से शुरू हो गई है जिसके लिए शुक्रवार को रैंक एक से सभी पास अभ्यर्थियों को, 2833 से 4117 रैंक तक सभी कैटेगरी के अभ्यर्थियों एवं 7933 तक एससी-एसटी कैटेगरी के अभ्यर्थियों को काउंसिलिंग के लिए बुलाया गया था। इस रैंक में परास्नातक के गृह विज्ञान, एमबीए और इंजीनियरिंग के अभ्यर्थी शामिल थे। काउंसिलिंग प्रक्रिया को सफल बनाने में डा. पीयूषा सिंह, डा. सुप्रिया, डा. नवीन कुमार सिंह, डा. अवधेश, डा. शशांक सिंह, डा. उमेश चंद्रा, डा.सीपी सिंह, डा. आस्तिक झा, डा. कुलदीप, सहित चारों विवि के कुलसचिव प्रतिनीधियों की ड्यूटी लगाई गई है।

Comments

Popular posts from this blog

गुमशुदा महिला की तलाश

दो दिवसीय सांसद खेल प्रतियोगिता मिल्कीपुर में प्रारंभ

प्राण प्रतिष्ठा पर 11 हजार दीपों से जगमगाएगा कृषि विश्वविद्यालय