मिल्कीपुर ब्लॉक मुख्यालय पर संचारी रोग जागरूकता एवं स्वच्छता शपथ कार्यक्रम का हुआ आयोजन

 


मिल्कीपुर ब्लॉक मुख्यालय पर संचारी रोग जागरूकता एवं स्वच्छता शपथ कार्यक्रम का हुआ आयोजन 


मिल्कीपुर, अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क 

रिपोर्ट:- वेद प्रकाश तिवारी 


शासन के निर्देश पर ब्लॉक मुख्यालय मिल्कीपुर स्थित सभागार में संचारी रोग नियंत्रण को लेकर खंड विकास अधिकारी के के सिंह की अध्यक्षता में संचारी रोग जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें दिमागी बुखार, डेंगू, चिकनगुनिया मलेरिया, फाइलेरिया बीमारियों सहित सघन मिशन में इंद्रधनुष टीकाकरण के प्रति उदासीन परिवार के टीकाकरण पर विस्तार से चर्चा की गई। खंड विकास अधिकारी के के सिंह ने मौजूद पंचायत प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि हम सभी को स्वच्छता पर विशेष ध्यान देना चाहिए। अपने आस-पास कहीं भी जल भराव न होने दें तथा साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दें। तभी हम संचारी रोगों से निजात पा सकते हैं। साथ ही साथ संचारी रोग नियंत्रण कार्यक्रम के बाद खंड विकास अधिकारी मिल्कीपुर द्वारा स्वच्छता अभियान को लेकर कार्यक्रम में मौजूद लोगों को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई गई। इस मौके पर सहायक विकास अधिकारी पंचायत सुरेंद्र कुमार राव, एडीओ आईएसबी गौतम वर्मा, यूनिसेफ के बीएमसी आलोक पाण्डेय, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी आर पी चतुर्वेदी सहित ग्राम विकास अधिकारी व दर्जनों ग्राम प्रधान एवं उनके प्रतिनिधि मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

गुमशुदा महिला की तलाश

दो दिवसीय सांसद खेल प्रतियोगिता मिल्कीपुर में प्रारंभ

प्राण प्रतिष्ठा पर 11 हजार दीपों से जगमगाएगा कृषि विश्वविद्यालय