लेखपाल अजीत कुमार के विरुद्ध प्रधान संघ ने खोला मोर्चा ।

 


लेखपाल अजीत कुमार के विरुद्ध प्रधान संघ ने खोला मोर्चा ।

एसडीएम को प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही एवं स्थानांतरण की उठाई मांग 


मिल्कीपुर अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क 

रिपोर्ट:- वेद प्रकाश तिवारी 

 

विकासखंड मिल्कीपुर के अखिल भारतीय प्रधान संघ द्वारा लेखपाल के विरुद्ध कार्यवाही एवं स्थानांतरण के संबंध में उप जिलाधिकारी  मिल्कीपुर को प्रार्थना पत्र देते हुए अवगत कराया की ग्राम सभा सेवरा, अगरवा, कुचेरा,मीठेगांव ,पारामरेमा , खजुरी मिर्जापुर ,गांवो में कार्यरत लेखपाल अजीत कुमार यादव द्वारा सरकारी काम में रुचि ना लेने से सरकार के महत्वाकांक्षी योजनाओं पर पलीता लगाया जा रहा है योजनाओं का लाभ लेखपाल की अकर्यमणीयता के चलते विकास कार्यक्रम प्रभावित हो रहा है यही नहीं आय जाति एव निवास के बनवाने के लिए घोर लापरवाही बरती जा रही है बिना सुविधा शुल्क किसी का प्रमाण पत्र निर्गत नहीं किया जा रहा है जो लोग सुविधा शुल्क नहीं देते हैं उनका प्रार्थनापत्र रिजेक्ट कर दिया जाता है इसके चलते 90% जनता सरकारी योजनाओ के लाभ से वंचित रह जाते हैं प्रधान संघ के ब्लॉक अध्यक्ष  इंद्रसेन यादव ने बताया कि भ्रष्टाचार में लिप्त लेखपाल अजीत कुमार यादव की शिकायत कई बार की जा चुकी है लेकिन उक्त भ्रष्टाचार  मे लिप्त लेखपाल के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जा रही है प्रधान संघ के अध्यक्ष ने बताया कि मंगलवार  को एसडीएम मिल्कीपुर को प्रार्थना पत्र देकर लेखपाल अजीत कुमार यादव व खजुरी मिर्जापुर के लेखपाल  अनीस के विरुद्ध कार्यवाही एवं स्थानांतरण की मांग को लेकर प्रधानों ने संयुक्त हस्ताक्षर युक्त प्रार्थना पर दिया गया तथा यह अभी चेतावनी दी गई की यदि लेखपाल के विरुद्ध कार्यवाही नही की तो अखिल भारतीय प्रधान संघ मिल्कीपुर इकाई द्वारा अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होगा। प्रार्थना पत्र लेते हुए उप जिलाधिकारी राजीव रतन सिंह ने ग्राम प्रधानों को आश्वासन दिया कि  उक्त दोनो लेखपालो के विरुद्ध  एक  हफ्ते के भीतर कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। इस मौके परफ प्रधान संघ अध्यक्ष इंद्रसेन यादव, ग्राम प्रधान रविंद्र यादव ,नियाज खान, प्रभाशंकर, काशीराम, प्रधान प्रतिनिधि कुचेरा राम केवल शर्मा सहित दर्जनों प्रधान शामिल रहे।

Comments

Popular posts from this blog

गुमशुदा महिला की तलाश

दो दिवसीय सांसद खेल प्रतियोगिता मिल्कीपुर में प्रारंभ

प्राण प्रतिष्ठा पर 11 हजार दीपों से जगमगाएगा कृषि विश्वविद्यालय