चार के विरुद्ध गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज

 


चार के विरुद्ध गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज


आईजी की फटकार के बाद दर्ज हुई एफ आई आर



मुख्यमंत्री की समीक्षा में मिल्कीपुर सर्किल का अपराध नियंत्रण प्रयास खराब मिलने के बावजूद भी नहीं चेती इनायत नगर पुलिस


मिल्कीपुर अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क 

रिपोर्ट:- वेद प्रकाश तिवारी 


प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा अपराध नियंत्रण को लेकर की समीक्षा में अच्छा एवं खराब प्रदर्शन करने वाले 10-10 सर्किलों की सूची जारी की गई। जिसमें प्रदेश भर में खराब प्रदर्शन करने वाले 10 सर्किलों की सूची में मिल्कीपुर का स्थान तीन नम्बर पर पाया गया। जहां अपराधों पर लगाम लगाने में मिल्कीपुर पुलिस नाकाम पाई गई है। शायद मिल्कीपुर सर्किल के थानों की पुलिस अच्छा काम की होती तो नाम खराब लिस्ट में शामिल न होता। बता दें कि मिल्कीपुर क्षेत्र अंतर्गत इनायतनगर थाना क्षेत्र के कुचेरा पलिया मुतालके पलिया जगमोहन सिंह में 17 सितंबर की रात्रि 8 बजे वृद्ध राम सिंह व उनके बेटे बबलू सिंह को उनके पड़ोसी विकास सिंह, अंकुर सिंह, विकास की मां और दादी द्वारा जमीनी विवाद को लेकर बेरहमी से मारा पीटा गया था। जहां ट्रामा सेंटर लखनऊ में बीते 19 सितंबर को राम सिंह की मौत हो गई थी। घटना की सूचना थाना प्रभारी अरुण प्रताप सिंह को दे दी गई थी। मृतक राम सिंह का अंतिम संस्कार करने के उपरांत उनकी बेटी नीलम सिंह द्वारा 20 सितंबर को मामले में मुकदमा कायम किए जाने हेतु तहरीर दी गई थी। मामले में प्रभारी निरीक्षक पीड़ित की फरियाद बिना सुने ही दरोगा बृजेश यादव की तरफ इशारा करते हुए प्रार्थना पत्र देने की बात कह कर कुर्सी से उठकर चले गए और किसी प्रकार कोई भी कार्यवाही नहीं की गई। अगले दिन 21 को पीड़ित महिला ने एसएसपी से न्याय की गुहार लगाई तो एसपीआरए ने क्षेत्राधिकारी मिल्कीपुर को निर्देशित किया कि स्वयं मौके की जांच कर कार्यवाही करें। बीते 24 सितंबर को सीओ कार्यालय मिल्कीपुर द्वारा बुलाकर थाना इनायतनगर भेजा गया। जहां प्रभारी निरीक्षक अरुण प्रताप सिंह ने एफ आई आर दर्ज करने से मना करते  हुए कहा कि ऐसी कोई घटना नहीं घटी है। पीएम रिपोर्ट लेकर आवो। जब पीड़ित महिला ने पीएम रिपोर्ट लाने में आसमर्थता जताई तो प्रभारी निरीक्षक आग बबूला हो गए और डांटकर थाने से भगा दिया। मामले में कोई भी कार्यवाही ना होता देख पीड़ित महिला पुलिस महानिरीक्षक अयोध्या का दरवाजा खटखटाया और शिकायती पत्र देकर आपबीती बताई। जहां पुलिस महानिरीक्षक अयोध्या प्रवीण कुमार ने प्रभारी निरीक्षक अरुण प्रताप सिंह को कड़ी फटकार लगाई और मुकदमा दर्ज करने निर्देश दिए।

पीड़ित महिला की तहरीर पर प्रभारी निरीक्षक इनायत नगर ने आरोपी विकास सिंह, अंकुर सिंह, विकास की मां और विकास की दादी लंबरदारिन के विरुद्ध अपराध संख्या 435/23 धारा 323, 504, 506, 452 व 304 आईपीसी के तहत में मुकदमा दर्ज दर्ज कर लिया। फिलहाल मामले में पुलिस अभी किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर सकी है।

Comments

Popular posts from this blog

गुमशुदा महिला की तलाश

प्राण प्रतिष्ठा पर 11 हजार दीपों से जगमगाएगा कृषि विश्वविद्यालय

हृदयगति रुकने से अध्यापक की आसमयिक मौत