मिल्कीपुर के अधिवक्ताओं ने भी दिया धरना, सौंपा ज्ञापनह


 मिल्कीपुर के अधिवक्ताओं ने भी दिया धरना, सौंपा ज्ञापन


न्यायिक कार्य से विरत रहे अधिवक्ता


मिल्कीपुर, अयोध्या।आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क 

रिपोर्ट:- वेद प्रकाश तिवारी 


हापुड़ में अधिवक्ता की गोली मारकर नृशंश हत्या किए जाने के बाद प्रदर्शन कर रहे आक्रोशित अधिवक्ताओं की पुलिस द्वारा बर्बरता पूर्वक पिटाई किए जाने को लेकर अधिवक्ताओं का गुस्सा थमने का नाम नहीं ले रहा है। बार काउंसिल आफ उत्तर प्रदेश के आवाहन पर बार एसोसिएशन मिल्कीपुर की अधिवक्ताओं ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री को संबोधित 4 सूत्रीय मांगों का एक ज्ञापन एसडीएम मिल्कीपुर को सौंपा। हापुड़ जिले में निहत्थे अधिवक्ताओं पर पुलिस द्वारा बर्बरता पूर्वक लाठी चार्ज करने तथा शासन एवं प्रशासन द्वारा उसे पर कोई प्रभावी कार्यवाही न किए जाने के परिपेक्ष्य में बार काउंसिल उत्तर प्रदेश द्वारा एक निर्णय लेते हुए प्रदेश के समस्त जिलों एवं तहसीलों के बार एसोसिएशन अध्यक्षों तथा अधिवक्ताओं को विरोध प्रदर्शन किए जाने हेतु एक पत्र प्रेषित किया गया है। जिसके क्रम में मिल्कीपुर के अधिवक्ताओं ने भी विरोध जताया तथा मांगों का विज्ञापन भी एसडीएम को सौंपा। ज्ञापन में प्रदेश भर में अधिवक्ताओं के विरुद्ध पुलिस के मनगढ़ंत झूठी कहानी बनाकर मुकदमा दर्ज किए हैं, उन्हें वापस लिए जाने, एडवोकेट प्रोटेक्शन पारित कर तुरंत प्रदेश में लागू किए जाने तथा हापुड़ में घायल अधिवक्ताओं को तुरंत मुआवजा दिलाए जाने की मांगे शामिल हैं। इस मौके पर अधिवक्ता संघ मिल्कीपुर अध्यक्ष पवन कुमार शुक्ला, मंत्री बृजेश, स्वामीनाथ उपाध्याय, शंभू नाथ तिवारी, दयानंद पांडे, प्रहलाद तिवारी, खुशीराम पांडे, अमरजीत सिंह, जितेंद्र सिंह, उमाकांत श्रीवास्तव, अशोक श्रीवास्तव, अमित मिश्रा, किशोर कुमार तिवारी व रमेश पांडे विश्व नाथ मिश्र सहित दर्शनों अधिवक्ता मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

गुमशुदा महिला की तलाश

दो दिवसीय सांसद खेल प्रतियोगिता मिल्कीपुर में प्रारंभ

प्राण प्रतिष्ठा पर 11 हजार दीपों से जगमगाएगा कृषि विश्वविद्यालय