कुलपति ने जिम्बाब्वे व श्रीलंका के छात्रों से संवाद कर बढाया उत्साहवर्धन
कुलपति ने जिम्बाब्वे व श्रीलंका के छात्रों से संवाद कर बढाया उत्साहवर्धन
कृषि महाविद्याल के ओरिएंटेशन कार्यक्रम में कुलपति ने की शिरकत, सर्वागीण विकास पर दिया जोर
मिल्कीपुर अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क
रिपोर्ट:- वेद प्रकाश तिवारी
आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के पशु चिकित्सा एवं पशुपालन महाविद्यालय के प्रेक्षागृह में नव आगंतुक छात्रों के लिए ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बच्चों के बीच इस कार्यक्रम में कुलपति डा बिजेंद्र सिंह भी मौजूद रहे। इस दौरान कुलपति ने दूसरे देशों से आए छात्रों के साथ संवाद कर उनका उत्साहवर्धन किया।
नवआगंतुक छात्रों को कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह ने विश्वविद्यालय की नीतियों से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए विश्वविद्यालय परिसर के अंदर सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं। इस दौरान कुलपति ने दूसरे देश के छात्रों से संवाद किया और उन्हें किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होने का आश्वाशन दिया। उन्होंने छात्र छात्राओं से अपील किया कि वे पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद का भी हिस्सा बनें। शरीर को स्वस्थ रखने के लिए विवि परिसर में जिम की भी सुविधा है। विश्वविद्यालय में एनएसएस एवं एनसीसी की भी सुविधा है जिसमें बच्चे शामिल हो, इससे उनके अंदर व्यक्तित्व एवं सामाजिक सेवा की भावना जागृत होगी।
कृषि महाविद्याल की अधिष्ठाता डा. प्रतिभा सिंह ने बताया कि श्रीलंका, जिबांबे, नेपाल जैसे देशों से बच्चे यहां पढ़ने के लिए पहुंचे जो विश्वविद्यालय के लिए हर्ष की बात है। उन्होंने बताया कि दूसरे देश के अभी और भी बच्चे कृषि विवि से जुड़ेंगे। डा. प्रतिभा ने बताया कि हमारा विवि आज अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर शिक्षा प्रदान कर रहा है जो सभी के लिए गर्व की बात है। इस दौरान डा. एस. सी विमल, डा. उमेश चंद्र, डा. ए.के सिंह, डा. आर. के दोहरे सहित महाविद्यालय के 13 विभागाध्यक्षों ने अपनी कार्यप्रणाली से छात्रों को अवगत कराया। इस मौके पर समस्त अधिष्ठाता, निदेशक, शिक्षक, वैज्ञानिक एवं छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment