कुलपति ने 25 प्रगतिशील किसानों को करनाल किया रवाना
कुलपति डॉ बिजेंद्र सिंह ने हरी झंडी दिखाकर किसानों के दल को किया रवाना
मिल्कीपुर अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क
रिपोर्ट:- वेद प्रकाश तिवारी
आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ बिजेंद्र सिंह ने जनपद के 25 प्रगतिशील किसानों को पांच दिवसीय प्रशिक्षण के लिए हरी झंडी दिखाकर करनाल रवाना किया। करनाल स्थित राष्ट्रीय डेरी अनुसंधान संस्थान तथा भारतीय गेंहू एवं जौ अनुसंधान संस्थान पहुंच कर किसानों का दल प्रशिक्षण प्राप्त करेगा।
इस दौरान कुलपति ने कहा कि किसान की उन्नति से ही देश और समाज खुशहाल हो सकता है। देश की आर्थिक प्रगति में खेती का अहम योगदान है, ऐसे मे किसानो को खेती का तकनीकी ज्ञान होना बहुत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि बिना तकनीकी ज्ञान के मनुष्य किसी भी क्षेत्र में आगे नहीं बढ़ सकता।
नाबार्ड के सहयोग से ओंकार सेवा संस्थान द्वारा 25 किसानो को भ्रमण के लिए ले जाया जा रहा है। कार्यक्रम समन्वयक सूर्य कुमार त्रिपाठी ने बताया कि किसान दुग्ध उत्पादन, मूल्य संवर्धन, गेंहू, जौ का बीज उत्पादन, पृसंस्करण तथा सब्जी की खेती की नवीनतम तकनीकी ( हाईड्रॉ पोनिक, संरक्षित खेती) आदि के विषय मे व्यवहारिक ज्ञान प्राप्त करेंगे । सभी किसानो को गेंहू, सब्जी, मटर और जौ की उन्नत किस्म का बीज प्राप्त होगा और कृषि सम्बंधित सहित्य भी प्रदान किया जाएगा। भ्रमण दल में वो भी हैं जो कोरोना के समय नौकरी छोडकर घर वापस आये थे और आज नए ढंग से खेती कर रहे है। विदाई के दौरान कुलपति के सचिव डॉ जसवंत सिंह, डॉ ओ पी सिंह, उमाशंकर पांडेय साहित अन्य लोग मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment