परास्नातक में 675 व पीएचडी में 272 रिक्त सीटों पर प्रवेश

 


परास्नातक में 675 व पीएचडी में 272 रिक्त सीटों पर प्रवेश 


सफलतापूर्ण तरीके से काउंसिलिंग प्रक्रिया संपन्न होने पर कुलपति ने दी बधाई    


मिल्कीपुर अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क 


रिपोर्ट:- वेद प्रकाश तिवारी


आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय में रिक्त सीटों पर चल रही विशेष ऑफलाइन काउंसिलिंग की प्रक्रिया गुरुवार को संपन्न हो गई। काउंसिलिंग की प्रक्रिया सफलतापूर्वक संपन्न किए जाने पर कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह ने प्रशन्नता जाहिर की  साथ ही सभी जिम्मेदार अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बधाई दी है। इस दौरान परास्नातक में कुल 675 एवं पी एचडी में 272 अभ्यर्थियों ने रिक्त सीटों पर प्रवेश लिया। 

           कृषि विश्वविद्यालय के उपकुलसचिव डा. सुशांत श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि परास्नातक में आचार्य नरेंद्र देव कृषि विश्वविद्यालय, अयोध्या में कुल 269 अभ्यर्थियों ने प्रवेश लिया जबकि 74 का अपग्रेडेशन हुआ। वहीं चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, कानपुर में परास्नातक में 221 ने प्रवेश लिया एवं 32 अभ्यर्थियों का अपग्रेडेशन किया गया। सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिक विवि, मेरठ में कुल 89 अभ्यर्थियों ने प्रवेश लिया तथा 32 का अपग्रेडेशन किया गया। कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, बांदा में 96. ने प्रवेश लिया तथा 38 अभ्यर्थियों का अपग्रेडेशन किया गया।

              डा सुशांत ने बताया कि पीएचडी में आचार्य नरेंद्रदेव अयोध्या में 91 ने प्रवेश लिया जबकि 6 अभ्यर्थियों का अपग्रडेशन हुआ। कानपुर कृषि विवि में पीएचडी में 86 ने प्रवेश लिया और दो अभ्यर्थियों का अपग्रेडेशन हुआ। बांदा कृषि विवि में पीएचडी में 26 ने प्रवेश लिया और 06 का अपग्रेडेशन हुआ। मेरठ कृषि विवि में 61 अभ्यर्थियों ने प्रवेश लिया और 06 छात्रों का अपग्रेडेशन हुआ। काउंसिलिंग प्रक्रिया को सफल बनाने मे कमेटी के सभी सदस्यों एवं कुलसचिव कार्यालय के समस्त कर्मचारियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Comments

Popular posts from this blog

गुमशुदा महिला की तलाश

प्राण प्रतिष्ठा पर 11 हजार दीपों से जगमगाएगा कृषि विश्वविद्यालय

हृदयगति रुकने से अध्यापक की आसमयिक मौत