इसौली भारी में जय गुरुदेव सत्संग का हुआ आयोजन
इसौली भारी में जय गुरुदेव सत्संग का हुआ आयोजन
सैकड़ो अनुयायियों ने सत्संग में भाग लेकर शाकाहार एवं नशा मुक्ति का लिया संकल्प
मिल्कीपुर अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क
रिपोर्ट:- वेद प्रकाश तिवारी
मिल्कीपुर तहसील क्षेत्र के इसौली भारी में जय गुरुदेव संगत अयोध्या संबद्ध जयगुरूदेव धर्म प्रचारक संस्था मथुरा के निर्देशन में शाकाहार सदाचार और अच्छे समाज के निर्माण के लिए सत्संग का आयोजन किया गया। उपदेशक शिव नारायण शर्मा ने कहा कि नवरात्रि में लोगों को अपने आत्म कल्याण का विशेष प्रयत्न करना चाहिए। बिना शाकाहार अपनाए और नशा मुक्ति के कोई भी पूजा पाठ ईश्वर को स्वीकार नहीं है। सभी हिंदू भाइयों से अनुरोध है की नवरात्रि में नशा मुक्त होकर माताजी की आराधना करें पूजा पाठ में नशा करना निषेध माना गया है नशा करने वाले व्यक्तियों से माताजी रुष्ट हो जाती हैं परिवार में दुख और क्लेश व्याप्त हो जाता है बाबा जय गुरुदेव जी ने भी शाकाहार एवं नशा मुक्ति का संदेश हर प्राणियों तक भेजने का काम किया है। ज्ञातव्य हो कि इसी ग्राम सभा में राष्ट्रीय उपदेशक सतीश चन्द्र का 16 नवंबर को दोपहर बारह बजे से कार्यक्रम आयोजित होगा । सत्संग में सैकड़ों लोगों ने भाग लिया। उक्त कार्यक्रम की जानकारी बाबा जी के परम शिष्य डॉक्टर आरबी चौधरी ने दी है।
Comments
Post a Comment