मनरेगा मजदूरों को किया गया सम्मानित।

 


मनरेगा मजदूरों को किया गया सम्मानित।


सम्मान पाकर मजदूरों के खिले चेहरे।

रिपोर्ट:- वेद प्रकाश तिवारी

 

मिल्कीपुर अयोध्या । आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क 


हैरिंग्टनगंज ब्लॉक क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत डीह पूरे बीरबल में एक कार्यक्रम के दौरान मनरेगा मजदूरों को अंग वस्त्र व मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया। ग्राम प्रधान राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2023 में मनरेगा में 100 दिन का रोजगार पूर्ण कर चुके सात महिला व सात पुरुष मनरेगा मजदूरों को अंग वस्त्र देकर व मेडल पहनाकर उनके कठिन परिश्रम के लिए सम्मानित किया गया। ग्राम प्रधान राजेंद्र प्रसाद ने यह भी बताया कि इस कार्यक्रम के दौरान रोजगार सेवक, सफाई कर्मचारी, ग्राम पंचायत से जुड़े अन्य कार्यकर्ताओं को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान ग्राम विकास अधिकारी रंजीत कुमार, सफाई कर्मी राजित राम व विमल कुमार, रंजीत यादव, विक्रम सिंह उर्फ ज्ञानी, राजकुमार तिवारी सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

गुमशुदा महिला की तलाश

प्राण प्रतिष्ठा पर 11 हजार दीपों से जगमगाएगा कृषि विश्वविद्यालय

हृदयगति रुकने से अध्यापक की आसमयिक मौत