ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार अधेड़ की मौत, परिजनों में कोहराम।

 


ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार अधेड़ की मौत, परिजनों में कोहराम।


घटना कारित गिट्टी लदी ट्रक व चालक पुलिस हिरासत में। 


मिल्कीपुर, अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क 

रिपोर्ट:- वेद प्रकाश तिवारी


अयोध्या-रायबरेली राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित इनायत नगर थाना क्षेत्र के कुचेरा बाजार में बृहस्पतिवार को बाइक सवार अधेड़ को ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में घायल अधेड़ की मौत हो गई।

 बता दे कि अयोध्या-रायबरेली राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित इनायत नगर थाना के कुचेरा बाजार में कुमारगंज की ओर से गिट्टी लोड करके लापरवाही पूर्वक तेज रफ्तार से आ रही ट्रक के चालक ने बाइक सवार 55 वर्षीय अमर बहादुर यादव निवासी पलिया जगमोहन सिंह को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार अधेड़ गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद व्यापारियों तथा ग्रामीणों द्वारा घटना कारित ट्रक व चालक को घेर लिया। जिसकी सूचना लोगों द्वारा पुलिस को दी गई। जिसके बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने घायल अधेड़ को स्थानीय लोगों की मदद से इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मिल्कीपुर पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखकर चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल पहुंचने पर वहां के चिकित्सकों ने घायल को मृत घोषित कर दिया। वही घटना की सूचना मिलने पर मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल  है।

प्रभारी निरीक्षक इनायत नगर अरुण प्रताप सिंह ने बताया ट्रक व चालक को हिरासत में ले लिया गया है। मामले में अभी कोई तहरीर नहीं  मिली हुई है। तहरीर मिलते ही विधिक कार्यवाही की जाएगी।

Comments

Popular posts from this blog

गुमशुदा महिला की तलाश

प्राण प्रतिष्ठा पर 11 हजार दीपों से जगमगाएगा कृषि विश्वविद्यालय

हृदयगति रुकने से अध्यापक की आसमयिक मौत