छुट्टा गोवंश से टकराई बाइक, युवक की दर्दनाक मौत
छुट्टा गोवंश से टकराई बाइक, युवक की दर्दनाक मौत
मिल्कीपुर अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क
रिपोर्ट:- वेद प्रकाश तिवारी
खंडासा थाना क्षेत्र के अमरगंज बाजार के पास सोमवार देर शाम बाइक छुट्टा गोवंश से टकरा गई जिसमें बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई। इनायत नगर कोतवाली पुलिस ने युवक के शव को पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार खंडासा थाना क्षेत्र के नागीपुर गांव निवासी मुकेश कुमार पुत्र रामतेज उम्र 24 वर्ष थाना क्षेत्र के ही चिरौली गांव में अपने रिश्तेदार को छोड़ने बाइक से जा रहा था। अमरगंज बाजार के पास मिल्कीपुर अमानीगंज रोड पर बाइक छुट्टा गोवंश से टकरा गई। जिसमें युवक मुकेश कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन -फानन में खंडासा पुलिस और ग्रामीणों की सहायता से घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मिल्कीपुर ले जाया गया जहां पर चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। मृतक युवक ने हेलमेट नहीं पहना था। घटना में बाइक पर सवार रिश्तेदार को भी चोटें आई हैं। जिसका इलाज सीएचसी मिल्कीपुर में चल रहा है। युवक के मृत्यु की सूचना गांव पहुंचते ही कोहराम मच गया।
कोतवाली प्रभारी इनायतनगर अरुण प्रताप सिंह ने बताया कि मृतक के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
Comments
Post a Comment