संविदा लाइनमैन धर्मेंद्र यादव के सहायक के रूप में प्राइवेट लाइनमैन भगवान दास यादव की लखनऊ मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान मौत
संविदा लाइनमैन धर्मेंद्र यादव के सहायक के रूप में प्राइवेट लाइनमैन भगवान दास यादव की लखनऊ मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान मौत
मिल्कीपुर अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क
रिपोर्ट:- वेद प्रकाश तिवारी
तहसील क्षेत्र मिल्कीपुर के अंतर्गत मजनाई कटिलवा निवासी प्राइवेट लाइनमैन भगवान दास संविदा लाइनमैन धर्मेंद्र यादव के सहायक के रूप में कार्यरत प्राइवेट लाइनमैन भगवान दास यादव 11000 की लाइन बनाने के लिए खंबे पर दिनांक 21.10.2023 को चढ़े ही थे कि अचानक 11000 के तार में लाइन प्रवाहित होने लगी जिससे प्राइवेट लाइन मैन भगवानदास लाइन की चपेट में आने से खंबे से नीचे गिर गए और लाइन प्रवाहित होने की वजह से बहुत बुरी तरह झुलस गए थे जिनको ग्राम वासियों द्वारा आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मिल्कीपुर ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने हालत देख जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया था जिला अस्पताल में 2 दिन तक डॉक्टर के देखरेख में इलाज चला स्थिति खराब होने पर जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने मेडिकल कॉलेज लखनऊ के लिए रेफर कर दिया गया था जिनका इलाज लखनऊ के मेडिकल कॉलेज में चल रहा था 29/ 10 /2023 को रात 11:00 बजे इलाज के दौरान प्राइवेट लाइनमैन भगवान दास की मौत हो गई।जब की एक गरीब परिवार से ताल्लुक रखने वाले भगवान दास विद्युत विभाग के माध्यम से संविदा लाइन मैन धर्मेंद्र यादव के के साथ कार्य करके अपने बच्चो का भरण पोषण करते थे बताते चलें कि लखनऊ मेडिकल कॉलेज से पोस्टमार्टम के बाद शव को अपनेघर मजनाई कटिलवा ले आए जहां पर 1 दिन से शव को रखा गया था और विद्युत विभाग को फोन करके सूचना दी गई और विद्युत विभाग के अधिकारी से गरीब परिवार के लिए मदद की मांग की गई जिसमें विद्युत विभाग के एसडीओ और थाना इनायत नगर प्रभारी फोर्स के साथ मजनाई कटिलवा मृतक के घर पहुंच कर परिवार को ढांढस बंधाते हुए हुए हर संभव मदद करने की बात की परिवार द्वारा₹300000 की मांग की गई और धर्मेंद्र यादव के खिलाफ F I R करने पर डटे रहे थाना इनायत नगर प्रभारी और विद्युत विभाग के एसडीओ और गांव के संभ्रांत पूर्व प्रधान श्री पवन यादव और वर्तमान प्रधान श्री कैलाश जायसवाल और ग्राम सभा के तमाम समरांत व्यक्तियों के बीच कोतवाल अरुण प्रताप सिंह और एसडीओ विद्युत विभाग तथा नायब तहसीलदार के अथक प्रयास से परिवार को समझा बूझकर ₹100000 नगद और ₹50000 तीन दिन के अंदर साथ-साथ₹500000 दुर्घटना बीमा देने की बात कही और मौके पर थाना प्रभारी अरुण प्रताप सिंह विद्युत विभाग के एसडीओ और नायब तहसीलदार के मौजूदगी में परिवार द्वारा शव को ढाह संस्कार कराया गया और संविदा लाइनमैन धर्मेंद्र यादव के खिलाफ परिवार द्वारा तहरीर देकर तत्काल F I R थाना प्रभारी ने कराया ऐसी कई घटनाएं घट चुकी हैं लेकिन विद्युत विभाग कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा है जिससे ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्त ना हो । 11000 पोल में लाइन कैसे प्रवाहित हुई यह जांच का विषय है। जांच कर दोषी के खिलाफ कार्रवाई करने की बात एसडीओ विद्युत विभाग ने की।
Comments
Post a Comment