भारी व्यवस्थाओं के बीच शिक्षकों में बांटा गया टैबलेट
भारी व्यवस्थाओं के बीच शिक्षकों में बांटा गया टैबलेट
शिक्षकों को पहले ब्लॉक सभागार फिर बाद में बीईओ कार्यालय तक दौड़ने को किया विवश
व्यवस्थाओं को लेकर शिक्षक नेता से की बीईओ से हुई झड़प
मिल्कीपुर अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क
रिपोर्ट:- वेद प्रकाश तिवारी
मिल्कीपुर शिक्षा क्षेत्र के परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों में टेबलेट वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जहां भारी अव्यवस्थाओं एवं गरमा गहमी के बीच ब्लॉक शिक्षकों में टेबलेट वितरित किए गए। टेबलेट वितरण कार्यक्रम में भारी अव्यवस्थाओं को लेकर गहरा आक्रोश भी जताया। शुक्रवार को ब्लॉक मुख्यालय स्थित सभागार में आयोजित टेबलेट वितरण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख विनीता सिंह के पति विनय कुमार सिंह टुनटुन रहे। टेबलेट वितरण कार्यक्रम में शिक्षकों को ब्लॉक मुख्यालय सभागार में बुलाया गया था। किंतु बाद में उन्हें टैबलेट प्राप्त करने हेतु खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय परिसर इनायत नगर जाने की बात कही गई। जिसको लेकर शिक्षकों में गहरा असंतोष व्याप्त हो गया और महिला शिक्षकों को भारी परेशानी भी उठानी पड़ी। अव्यवस्थाओं को लेकर एक शिक्षक संगठन के पदाधिकारी एवं बी ई ओ से तीखी नोंक झोंक भी हुई। जहां बीईओ ने कार्यक्रम में शिक्षक संगठनों के प्रतिनिधियों को सामान्य शिक्षक बताते हुए किसी को विशेष तवज्जो न देने की बात कही। इस पर शिक्षक नेता ने कहा कि बीईओ कार्यालय पर कुछ चर्चित शिक्षकों का जमावड़ा लगा रहता है। क्या वह आपके लिए खास शिक्षक नहीं है इस पर बीईओ ने चुप्पी साध ली। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि विनय कुमार सिंह टुनटुन ने कहा कि प्रदेश सरकार बेहतर शिक्षा को लेकर काफी संजीदा है इसके प्रयास से यह है टेबलेट वितरण आज धरातल पर दिखाई दिया है। फिलहाल टेबलेट वितरण कार्यक्रम में महिला शिक्षकों को काफी परेशानी उठानी पड़ी। हालांकि भारी अव्यवस्थाओं एवं आपाधापी के बीच शिक्षकों में टेबलेट वितरण कार्यक्रम संपन्न कराते हुए औपचारिकता निभाई गई।
Comments
Post a Comment