डेढ़ साल बाद अपहृत किशोरी बरामद, आरोपी पुलिस की गिरफ्त से अभी भी दूर।


 डेढ़ साल बाद अपहृत किशोरी बरामद, आरोपी पुलिस की गिरफ्त से अभी भी दूर।


पुलिस की कार्यशैली पर उठ रहे सवाल। 


मिल्कीपुर, अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क 

रिपोर्ट:- वेद प्रकाश तिवारी



खंडासा थाना क्षेत्र के एक गांव से डेढ़ साल पूर्व अपहृत किशोरी को पुलिस बरामद करने का दावा कर रही है। हालांकि किशोरी को अगवा करने का आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर है।

बता दें कि खंडासा थाना क्षेत्र के एक गांव से बीते 18 अप्रैल 2022 को एक किशोरी को अगवा करने के मामले में पुलिस ने केस दर्ज करके ठंडे बस्ते में डाल दिया था। वही स्थानीय पुलिस द्वारा मामले में कार्यवाही न होता देख किशोरी के परिजनों ने अपने बेटी की बरामदगी के लिए तहसील से लेकर जिला के उच्चाधिकारियों का दरवाजा खटखटाया था। लेकिन अधिकारियों द्वारा किशोरी के परिजनों को केवल आश्वासन ही मिलता रहा। वहीं दूसरी ओर किसान संगठन के कार्यकर्ताओं द्वारा नाबालिक बेटी की बरामदगी को लेकर थाना क्षेत्र में 38 दिनों तक धरना प्रदर्शन किया गया था। जिसके बाद अधिकारियों के आश्वासन पर किसान संगठन के कार्यकर्ताओं द्वारा धरना प्रदर्शन समाप्त किया गया था। पुलिस द्वारा मामले में कार्यवाही न किए जाने पर आखिरकार किशोरी की मां द्वारा आमरण अनशन पर बैठने तथा पिता के उच्च न्यायालय की शरण में जाने की सूचना मिलते ही खंडासा पुलिस के हाथ पांव फूल गए और मामले में तत्परता दिखाते हुए थाना क्षेत्र के अमानीगंज बाजार से ही बीते बृहस्पतिवार की दोपहर किशोरी को बरामद किए जाने का दावा किया है। वही पुलिस द्वारा डेढ़ साल बाद किशोरी को तो बरामद जरूर किया गया लेकिन आरोपी को अभी भी पुलिस गिरफ्तार नहीं कर सकी है।

वहीं दूसरी ओर स्थानीय लोगों में पुलिस की कार्यशैली पर चर्चाओं का बाजार गर्म है की डेढ़ साल बाद पुलिस द्वारा अपहृत किशोरी को बरामद करने का दावा किया जा रहा है लेकिन आरोपी अभी भी पुलिस को गिरफ्तार नहीं कर सकी है।

थाना अध्यक्ष खंडासा मनोज कुमार यादव ने बताया किशोरी को एक माह बच्चे के साथ थाना क्षेत्र के अमानीगंज बाजार से बरामद किया गया साथ ही साथ आरोपी की तलाश की जा रही है।

Comments

Popular posts from this blog

गुमशुदा महिला की तलाश

प्राण प्रतिष्ठा पर 11 हजार दीपों से जगमगाएगा कृषि विश्वविद्यालय

हृदयगति रुकने से अध्यापक की आसमयिक मौत