गिट्टी लोड ट्राला अनियंत्रित होकर पलटा, बाल-बाल बचा चालक।

 


गिट्टी लोड ट्राला अनियंत्रित होकर पलटा, बाल-बाल बचा चालक।


मिल्कीपुर, अयोध्या।आर्य प्रयास  न्यूज नेटवर्क 

रिपोर्ट:- वेद प्रकाश तिवारी 


अयोध्या-रायबरेली राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित पांच नंबर तिराहे के पास बीती रात कुमारगंज की ओर से गिट्टी लाद कर कुचेरा बाजार लौट रहा ट्राला अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया। हादसे में चालक बाल बाल बच गया है।

 बता दें कि इनायत नगर थाना क्षेत्र के अयोध्या-रायबरेली राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित पांच नंबर तिराहे के निकट हाइवे पर गिट्टी लोड ट्राला अनियंत्रित होकर पलट गया है। स्थानीय लोगों के मुताबिक निर्माणाधीन अयोध्या-रायबरेली राजमार्ग पर सड़क बनाए जाने का कार्य तेजी से हो रहा है। जिसका ज़िम्मा कार्यदाई संस्था पीएनसी कंपनी को मिला है। जिसके निर्माण के लिए कुमारगंज से गिट्टी लोड करके कुचेरा बाजार जा रहा ट्राला पांच नंबर तिराहे के पास पहुंचा ही था तभी अनियंत्रित होकर पलट गया। वही प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो ट्राला चालक को नींद आने से तेज़ रफ़्तार ट्राला सड़क पर बने डिवाइडर से टकरा कर पलट गया। हालांकि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई और चालक भी बाल-बाल बच गया है।

Comments

Popular posts from this blog

गुमशुदा महिला की तलाश

प्राण प्रतिष्ठा पर 11 हजार दीपों से जगमगाएगा कृषि विश्वविद्यालय

हृदयगति रुकने से अध्यापक की आसमयिक मौत