लखनऊ में सम्मानित किये गये जिले के शिक्षक
लखनऊ में सम्मानित किये गये जिले के शिक्षक
सुल्तानपुर।आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क
रिपोर्ट:- राहुल मिश्र
जनपद के शिक्षक लगातार अपने उत्कृष्ट कार्य से प्रदेश स्तर पर सम्मान के अवसर पा रहे हैं। जिले के बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षक प्रतिदिन नयी नयी सफलता अर्जित कर रहे हैं। राजधानी लखनऊ के रानी लक्ष्मी बाई मेमोरियल स्कूल में राष्ट्रीय आय आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा 2023-24 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले शिक्षकों को उपशिक्षा निदेशक अजय कुमार सिंह द्वारा सम्मानित किया गया। सभी शिक्षकों को सम्मान पत्र और मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया। प्राथमिक विद्यालय कांपा बल्दीराय सुलतानपुर से वैभव सिंह को इस परीक्षा हेतु बच्चों और शिक्षकों मे जागरूकता तथा तैयारी के लिए अहम योगदान के लिए सम्मानित किया गया।
सत्येंद्र कुमार सिंह उच्च प्राथमिक विद्यालय साढ़ापुर प्रतापपुर कमैचा से जनपद में सर्वाधिक 11 बच्चों का चयन इस छात्रवृत्ति के लिए हुआ।
सम्मानित होने वालों अन्य शिक्षकों में अजय पांडेय उच्च प्राथमिक विद्यालय बभनगवां दोस्तपुर 9 बच्चों के साथ रामजीत यूपीएस खनुअट मोतिगरपुर 7 बच्चे , अखिलेश कुमार मौर्य कम्पोजिट विद्यालय कटसारी, महेन्द्र कुमार यूपीएस कुम्ही हमजापुर, अरुण प्रजापति यूपीएस कैथाना सभी 6 बच्चे, महेश वर्मा यूपीएस डीह बल्दीराय, तथा विनय श्रीवास्तव सभी 5 बच्चे शामिल रहे। सहयोगी के रुप में नोडल वैभव सिंह ने बताया कि परीक्षा के इतिहास में पहली बार जनपद से 200 बच्चों का चयन हुआ। इस बार भी 5 नवम्बर को छात्रवृत्ति आधारित परीक्षा राजकीय इंटर कॉलेज सुलतानपुर और केशकुमारी इंटर कॉलेज सुलतानपुर में आयोजित है। बेसिक शिक्षा अधिकारी दीपिका चतुर्वेदी की तरफ से चलाए गये विशेष अभियान के फलस्वरूप 1700 से ज्यादा बच्चों ने आवेदन किया है जो कि अब तक का जनपद में सर्वाधिक आवेदन का रिकार्ड है।
Comments
Post a Comment