विद्युत कनेक्शन के लिए दर दर भटक रहा कृषक

 


विद्युत कनेक्शन के लिए दर दर भटक रहा कृषक


 कनेक्शन के एवज में 85 हजार 9 सौ 70 रुपए जमा किए जाने के बावजूद भी दो वर्ष में भी कृषक को नहीं मिला विद्युत कनेक्शन

 


मिल्कीपुर अयोध्या । आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क 


रिपोर्ट:-  वेद प्रकाश तिवारी 


जहा एक ओर देश की मोदी सरकार व प्रदेश की योगी सरकार किसानों की आय दोगुनी करने के लिए संकल्पित है, वहीं दूसरी ओर विद्युत विभाग के जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारी किसानो की भलाई के लिए बनाई कल्याणकारी योजनाओं पर पानी फेर रहे हैं।

हैरिंग्टनगंज ब्लॉक क्षेत्र अंतर्गत हरीरामपुर गांव के किसान द्वारा विभाग की ओर से बनाए गए इस्टीमेट व एर्गीमेन्ट का पैसा जमा करवाने के बाद भी विद्युत विभाग की जिम्मेदार अधिकारी किसान को विद्युत कनेक्शन नहीं आवंटित कर सके हैं। व्यक्तिगत ट्यूबवैल कनेक्शन के लिए कृषक दर-दर भटक रहा है। हरीरामपुर गांव निवासी किसान घनश्याम तिवारी ने कनेक्शन के लिए बिजली मंत्री, मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल, समाधान दिवस काे भेजी शिकायत में आरोप लगाया है कि उसने ट्यूबवैल बिजली कनेक्शन के लिए 2021 में सिक्योरिटी व एर्गीमेन्ट राशि जमा करवा दिया था। सितम्बर 2021 में कनेक्शन के लिए निर्धारित राशि 85 हजार 9 सौ 70 रुपए जमा कराया। लेकिन लाख कोशिशों के बावजूद भी किसान को अभी तक विद्युत विभाग की ओर से विद्युत कनेक्शन नहीं दिया जा सका है।

Comments

Popular posts from this blog

गुमशुदा महिला की तलाश

प्राण प्रतिष्ठा पर 11 हजार दीपों से जगमगाएगा कृषि विश्वविद्यालय

हृदयगति रुकने से अध्यापक की आसमयिक मौत