प्रशासन की मौजूदगी में कोटे का हुआ चुनाव, पंकज दुबे विजयी घोषित।
प्रशासन की मौजूदगी में कोटे का हुआ चुनाव, पंकज दुबे विजयी घोषित।
मिल्कीपुर, अयोध्या।आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क
रिपोर्ट:- वेद प्रकाश तिवारी
अमानीगंज विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत टिकटी में प्रशासन की मौजूदगी में दो महीने बाद दुबारा कोटा का चुनाव कराया गया। कोटा चुनाव में चार प्रत्याशियों द्वारा आवेदन किया गया। चारों प्रत्याशियों में से पंकज दुबे को सबसे अधिक मत मिलने से उन्हें विजई घोषित किया गया।
बता दे कि अमानीगंज विकासखंड अंतर्गत टिकटी गांव में बीते 7 अगस्त को कोट का चुनाव संपन्न कराया गया था। जिनमें तीन प्रत्याशियों द्वारा आवेदन भी किया गया था। तीनों प्रत्याशियों में से पंकज दुबे को सबसे अधिक मत मिलने पर उन्हें विजई घोषित किया गया था। लेकिन ग्रामीणों की आपत्ति के बाद चुनाव प्रक्रिया में घोषित विजय प्रत्याशी को जीत का प्रमाण पत्र विभाग द्वारा यह कह कर नहीं दिया गया कि चुनाव प्रक्रिया दोबारा संपन्न कराई जाएगी। जिसके क्रम में बीते शुक्रवार को टिकटी गांव में दुबारा कोटा चुनाव प्रक्रिया सम्पन्न कराई गई। चुनाव में चार प्रत्याशियों द्वारा आवेदन किया गया। जिनमें सभी प्रत्याशियों से ज्यादा 269 मत पंकज दुबे को मिला। जिससे उन्हें टिकटी गांव का नया कोटेदार घोषित किया गया। इस मौके पर क्षेत्राधिकार मिल्कीपुर आशीष निगम, नायब तहसीलदार अमानीगंज आनंद प्रकाश राय, खंड विकास अधिकारी अमानीगंज सुरेंद्र सिंह राणा, पूर्ति निरीक्षक मिल्कीपुर ऋषि सिंह, एडीओ पंचायत हरेंद्र सिंह, एडीओ आईएसबी संपूर्णानंद तिवारी, ग्राम विकास अधिकारी प्रवीण कुमार, महेंद्र कुमार व कुमार गंज पुलिस सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment