अमन खाद एवं बीज भंडार दुकान का हुआ भव्य शुभारंभ
अमन खाद एवं बीज भंडार दुकान का हुआ भव्य शुभारंभ
जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि/ब्लाक प्रमुख शिवकुमार सिंह ने फीता काटकर किया शुभारंभ।
सुल्तानपुर-बल्दीराय। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क
रिपोर्ट:- राहुल मिश्र
बल्दीराय विकास खंड के वलीपुर देहली सम्पर्क मार्ग पूरे ठाकुर तिवारी गांव के समीप मदर-डेरी के पास किसानों को खाद बीज सुलभ कराने के उद्देश्य से अमन खाद एवं बीज भंडार नाम से दुकान का शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष/बल्दीराय ब्लाक प्रमुख शिवकुमार सिंह ने फीता काटकर किया।
ब्लॉक प्रमुख ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि क्षेत्र के किसानों को खाद-बीज और कीटनाशक दवाएं आसानी से मिल जाए तो वह अपनी फसल को समय से बर्बाद होने से बचा सकते हैं। उन्होंने कहा कि दवाएं उपलब्ध होना बड़ी बात नहीं है बल्कि दुकानदार का प्रशिक्षित होना बड़ी बात है कि वह फसल के किस रोग में कौन सी दवाई चलाएगा इसके लिये दुकान के संचालक सुरेश तिवारी के प्रति उन्होंने आभार प्रकट करते हुए आये हुए क्षेत्रीय किसानों का अभिवादन किया ।
इस मौके पर भावनीफेर मिश्र, हरिशंकर पांडेय"लल्लू", सुरेन्द्र प्रताप सिंह, प्रधान मो.सम्मू"पप्पू", शिवभूषण तिवारी, विजय जायसवाल, सरोज मिश्र, कौशल तिवारी, अशोक तिवारी, प्रकाश मिश्र, अमन तिवारी, अमित मिश्र, रामकरन मिश्र, रामचन्द्र मौर्य, बहादुर तिवारी, बृजेश तिवारी रामलाल वर्मा, बाबा योगराज योगी, बीडीसी जुम्मन अली तौसीफ़ खान, आशीष यादव सहित सैकड़ों की संख्या में किसान व स्थानीय लोग उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment