शिक्षामित्र परिवार से विहार लोक सेवा आयोग से बनी सहायक अध्यापक
शिक्षामित्र परिवार से विहार लोक सेवा आयोग से बनी सहायक अध्यापक
बल्दीराय/सुल्तानपुर। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क
रिपोर्ट:- राहुल मिश्र
ब्लॉक बल्दीराय के प्रा वि सिघनी मे कार्यरत शिक्षामित्र घनश्याम की पुत्री अर्चना तथा प्रा वि निनावा मे कार्यरत शिक्षामित्र विनय श्रीवास्तव की पुत्री आकृति श्रीवास्तव का चयन बिहार लोकसेवा आयोग में सहायक अध्यापक के पद होने से ब्लाक के सभी शिक्षामित्रों ने खुशी का इजहार किया। सभी शिक्षामित्रों ने बेटियों की सफलता पर ढेर सारी हार्दिक शुभकामनाएं दी। आदर्श शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन सुलतानपुर के जिला संगठन मंत्री व ब्लॉक अध्यक्ष जग ध्यान यादव ने बेटियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि इन बेटियों की सफलता पर शिक्षामित्र परिवार को गर्व है। साथ ही शिक्षामित्र साथियों से अपने पाल्यो के शिक्षा पर ध्यान देने पर बल दिया। बल्दीराय महिला प्रकोष्ठ मंजू मिश्रा ने बताया कि इन बेटियों से शिक्षामित्र परिवार के बच्चो को सीख लेकर जिम्मेदारी से अपना काम करना चाहिए। ब्लॉक कार्यकारिणी के सम्मानित सदस्य कंचन तिवारी कृष्ण कुमार सिंह राम करन साहू रमेश कुमार उदय प्रताप आदि ने कहा कि शिक्षामित्र परिवार विषम परिस्थितियों से जूझ रहा है ऐसी परिस्थिति में बच्चो को रोजगार मिलना किसी खुशी से कम नहीं है। मो नकी ने कहा कि जहां शिक्षामित्र परिवार रोजगार हेतु जीवन भर संघर्ष ही कर रहा है ऐसे में हमारे बच्चों का रोजगार पाना खुशी देता है।
Comments
Post a Comment