मेगा विद्युत कैंप में वसूले 2 लाख, 40 उपभोक्ताओं ने ओटीएस में कराया पंजीकरण

 


मेगा विद्युत कैंप में वसूले 2 लाख, 40 उपभोक्ताओं ने ओटीएस में कराया पंजीकरण


मिल्कीपुर अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क 

रिपोर्ट:- वेद प्रकाश तिवारी 



विद्युत उपकेंद्र कुमारगंज के तत्वाधान में एक मुफ्त समाधान योजना ओटीएस के तहत मेगा कैंप लगाया गया। जिसमें 40 उपभोक्ताओं ने योजना का लाभ उठाकर दो लाख जमा किए। डेढ़ दर्जन से अधिक लोगों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराकर योजना का लाभ उठाने की मंशा जाहिर की। अधिशाषी अभियंता मिल्कीपुर सत्यनारायण और एसडीओ संतोष कुमार ने मौजूद रहे लोगों को जागरूक बनाकर इसका लाभ उठाने की अपील की। संविदा कर्मी अंकुर सिंह लाउडस्पीकर लगाकर गली मोहल्ले में घूम-घूम कर प्रचार प्रसार कर रहे थे। प्रमुख स्थानों पर कैंप लगाकर बकायेदारों से वसूली कर उन्हें त्वरित राहत दिया गया। इसी क्रम में  बुधवार को विद्युत उपकेंद्र कुमारगंज के अभिषेक कुमार टी जी लाइन की देखरेख में मेगा कैंप लगाया गया। हकीकत परखने के लिए अधिशासी अभियंता  सत्यनारायण और एसडीओ संतोष कुमार भी पहुंच गए। एक घंटे तक शिविर में रहकर उपभोक्ताओं की हर समस्या को सुना। मौके पर निस्तारण भी किया गया। फाल्स बिल, मीटर रीडिंग खामियां, बिल गड़बड़ी सहित अन्य समस्या का निदान किया गया। इस दौरान 40 उपभोक्ताओं से दो लाख की वसूली हुई। कुमारगंज उपकेंद्र पर 70  से अधिक लोगो ने ओटीएस कराया और विभाग द्वारा 4 लाख की राजस्व वसूली की गई। इस मौके पर उपकेंद्र के अवर अभियंता बालनाथ पाल अमर सिंह, हरि कुमार तिवारी, सोमनाथ लाइनमैन मौजूद रहे ।

Comments

Popular posts from this blog

गुमशुदा महिला की तलाश

दो दिवसीय सांसद खेल प्रतियोगिता मिल्कीपुर में प्रारंभ

प्राण प्रतिष्ठा पर 11 हजार दीपों से जगमगाएगा कृषि विश्वविद्यालय