कृषि विवि का दीक्षा समारोह आज, 26 होनहारों को मिलेगा पदक
कृषि विवि का दीक्षा समारोह आज, 26 होनहारों को मिलेगा पदक
एग्री बिजनेस के प्रेक्षागृह में हुआ पूर्वाभ्यास, कुलपति ने पढ़ा प्रतिवेदन, उपलब्धियों से भरा रहा पूरा वर्ष
मिल्कीपुर अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क
रिपोर्ट:- वेद प्रकाश तिवारी
आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय का 25वां दीक्षांत समारोह आज एग्री बिजनेस मैनेजमेंट के प्रेक्षागृह में धूमधाम के साथ मनाया जायेगा। दीक्षांत समारोह के मद्देनजर गेट नंबर एक से लेकर एग्री बिजनेस प्रेक्षागृह व प्रशासिनक भवन को दुल्हन की तरह सजाया गया है। दीक्षा समरोह की शुरुआत सुबह 10 बजे से होगी। कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल समारोह की अध्यक्षता करेंगी। कुलाधिपति 26 मेधावियों को स्वर्ण पदक व 597 छात्र-छात्राओं को उपाधि प्रदान करेंगी। समारोह के मुख्यअतिथि पूर्व सचिव, कृषि, सहकारिता एवं कृषक कल्याण भारत सरकार होंगे। विशिष्ट अतिथि कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही होंगे।
बुधवार को दीक्षा समारोह का पूर्वाभ्यास किया गया। शैक्षणिक शोभायात्रा निकली जो एग्री बिजनेस मैनेजमेंट के प्रेक्षागृह में पहुंची। इसके बाद जल भरो कार्यक्रम का रिहर्सल किया गया और छात्राओं ने कुलगीत एवं राष्ट्रगीत की प्रस्तुति दी। पूर्वाभ्यास के दौरान उपाधि वितरण से लेकर स्वर्ण पदक बांटने का पूर्वाभ्यास किया गया। कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह ने दीक्षोपदेश दिए। संकायाध्यक्षों ने उपाधि के लिए छात्रों को उपाधि प्राप्ति की शपथ दिलाई। रिहर्सल से पूर्व तैयारियों का जायजा लेने के लिए कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह समारोह स्थल पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
कुलपति ने पढ़ा प्रतिवेदन, उपलब्धियों से भरा रहा पूरा वर्ष
रिहर्सल के दौरान कुलपति ने अपने प्रतिवेदन को पढ़ा जिसमें पूरा वर्ष उपलब्धियों से भरा रहा। जिसमें कुलाधिपति के दिशा-निर्देशन में एनआइआरएफ रैकिंग में विवि को 35वीं रैंक मिली। कई विदेशी छात्र-छात्राओं का विवि में तेजी से प्रवेश की प्रक्रिया बढ़ी है। राष्ट्रीय स्तर की टीशू कल्चर प्रयोगशाला व हाइड्रोपोनिक इकाई की स्थापना की गई। पिछले एक वर्षों में धाव व आंवला की दो-दो, बेल की तीन और गेहूं की एक प्रजाति विकसित की गई। छात्रों के सर्वांगीण विकास हेतु 40 एकड़ बंजर भूमि पर नवनिर्मित भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी खेल परिसर का निर्माण हुआ। 24वें दीक्षांत समारोह के अवसर पर सांस्कृतिक एवं परंपरागत खेलों का आयोजन हुआ। छात्रों के बहुमुखी विकास के लिए विवि में एनसीसी की शुरुआत की गई। विभिन्न महाविद्यालयों में कुल 94 शिक्षकों की पारदर्शी तरीके से नियुक्ति की गई और 56 शिक्षकों को पदोन्नति दी गई।
समारोह का होगा लाइव प्रसारण
मिल्कीपुर । आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क
कृषि विवि में होने वाले 25वें दीक्षांत समारोह का लाइव प्रसारण होगा। घर बैठे लोग समारोह के दौरान हो रहे क्षण-प्रतिक्षण कार्यक्रम को देख सकेंगे। विश्वविद्यालय की यूट्यूब साइट पर कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया जायेगा।
सुबह 10 बजे शुरू होगा समारोह, एक घंटे पहले ग्रहण करना होगा स्थान
कृषि विवि के सुरक्षा अधिकारी आर. के सिंह ने बताया कि सुबह 10 बजे से समारोह का शुभारंभ होगा। सभी आमंत्रित आगंतुकों को हर हाल में नौ बजे तक एग्री बिजनेस के प्रेक्षागृह में स्थान ग्रहण कर लेना होगा। दीक्षांत निमंत्रण कार्ड के बिना किसी को भी प्रवेश नहीं मिलेगा। सभी को अपने साथ एक परिचय पत्र लाना अनिवार्य होगा। आमंत्रित लोगों को अपने वाहनों को पशु चिकित्सा महाविद्यालय रिंग रोड की तरफ पार्क करना होगा।
Comments
Post a Comment