मिल्कीपुर में बिजली बकायेदारों से विद्युत विभाग 3 करोड़ 65 लाख रुपए के राजस्व की हुई वसूली, 3600 उपभोक्ताओं ने कराया ओटीएस

 


मिल्कीपुर में बिजली बकायेदारों से विद्युत विभाग 3 करोड़ 65 लाख रुपए के राजस्व की हुई वसूली, 3600 उपभोक्ताओं ने कराया ओटीएस 

मिल्कीपुर अयोध्या।आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क 


रिपोर्ट:- वेद प्रकाश तिवारी



बिजली उपभोक्ताओं को बिजली बिल की बकाया राशि के भुगतान में राहत देते हुए विद्युत विभाग ने 8 नवंबर से एक मुश्त समाधान योजना (ओटीएस) की शुरुआत की है। अभियान के तहत 3 करोड़ 65 लाख रूपए के राजस्व वसूली हो चुकी है‌ं।

 मिल्कीपुर खंड अंतर्गत कुमारगंज, रानी बाजार व मिल्कीपुर उपखंड में अब तक करीब 3600 सौ उपभोक्ताओं ने इस योजना का लाभ लेने के लिए (ओटीएस ) रजिस्ट्रेशन कराया है।

यही नहीं, इस योजना के तहत विद्युत विभाग के कर्मचारियों ने मेगा कैंप से करीब 3 करोड़ 65 लाख रुपए से ज्यादा के राजस्व की वसूली कर ली है।

 योजना के तहत दो तरह के लोग इसका लाभ ले रहे हैं। एक ओटीएस नॉर्मल और दूसरा ओटीएस थेफ्ट (जिन पर बिजली चोरी का बकाया है।

अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड तृतीय मिल्कीपुर सत्य नारायण ने बताया कि विद्युत बिल बकाया उपभोक्ताओं को विद्युत बिल जमा करने और ओटीएस पंजीकरण कराने के लिए गांव में मुनादी कराई जा रही है तथा मेगा कैंप लगाकर बिल जमा किया जा रहा है। यह योजना 8 नवंबर से 31 दिसंबर तक कुल 54 दिनों तक तीन खंडों में चलेगी।

 एक मुश्त समाधान योजना का पहला चरण 8 से 30 नवंबर, दूसरा चरण 1 दिसंबर से 15 दिसंबर तथा तीसरा चरण 16 दिसंबर से 31 दिसंबर तक चलेगा। खास बात यह है कि जो उपभोक्ता जल्दी आएंगे वह ज्यादा लाभ पाएंगे, खास तौर पर 30 नवंबर तक पंजीकरण करने वाले उपभोक्ताओं को ज्यादा लाभ मिलेगा। उप खंड अधिकारी मिल्कीपुर अमित सिंह व उप खंड अधिकारी कुमारगंज संतोष कुमार ने बताया की विद्युत उपभोक्ताओं को आसानी से विद्युत बिल जमा करने के लिए ग्राम पंचायत वार मेगा कैंप भी लगाया जा रहा है।

Comments

Popular posts from this blog

गुमशुदा महिला की तलाश

दो दिवसीय सांसद खेल प्रतियोगिता मिल्कीपुर में प्रारंभ

प्राण प्रतिष्ठा पर 11 हजार दीपों से जगमगाएगा कृषि विश्वविद्यालय