आदर्श ने पेश की ईमानदारी की मिसाल


आदर्श ने पेश की ईमानदारी की मिसाल


कूड़े में मिली सोने की चैन प्रधान प्रतिनिधि को लौटाई



मिल्कीपुर अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क 


रिपोर्ट:- वेद प्रकाश तिवारी 


आदर्श कांवेंट पब्लिक इण्टर कालेज के प्रबंधक राजेश उपाध्याय के जेष्ठ पुत्र आदर्श उपाध्याय ने ईमानदारी की मिसाल कायम की है जिसके बाद जिसने भी इस बात को सुना सभी एक स्वर से आदर्श के इस काम की प्रशंसा कर रहे हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अमावा सूफी के प्रधान प्रतिनिधि संतोष मिश्रा अपनी छोटी पुत्री शिखा को फैजाबाद से लेकर चार पहिया वाहन से लाने गए थे और रात में वापस लौटे स्कूल में गाड़ी खडी़ कर वो बेटी को मोटर साइकिल से लेकर घर चले गए इसी बीच शिखा का सोने का चैन विद्यालय परिसर में कहीं गिर गया जिसकी जानकारी शिखा को सुबह हुई परिवार में खोजबीन के बाद स्कूल की गाड़ी में खोजबीन की गई लेकिन चैन नहीं मिल सकी
जिसके बाद संतोष मिश्रा बेटी के लिए दूसरा चैन बनवाने के लिए चले गए इस मामले की जानकारी आदर्श को भी स्कूल में मिली तो उन्होंने चैन की खोजबीन शुरू किया और सुबह स्कूल के झाड़ू  लगे  कूड़े के ढेर में चैन मिल गई जिसकी सूचना मोबाइल फोन पर प्रधान प्रतिनिधि को दी 
रास्ते से वापस लौटे प्रधान प्रतिनिधि को आदर्श ने चैन वापस की प्रधान प्रतिनिधि संतोष मिश्रा ने बताया कि बच्चे ने  ईमानदारी की मिशाल पेश की है इसके लिए उसे सम्मानित करने का काम किया जायेगा

Comments

Popular posts from this blog

गुमशुदा महिला की तलाश

दो दिवसीय सांसद खेल प्रतियोगिता मिल्कीपुर में प्रारंभ

प्राण प्रतिष्ठा पर 11 हजार दीपों से जगमगाएगा कृषि विश्वविद्यालय