कबड्डी पुरुष वर्ग में पिंक व महिला में पर्पल हाउस चैंपियन
कबड्डी पुरुष वर्ग में पिंक व महिला में पर्पल हाउस चैंपियन
मिल्कीपुर अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क
रिपोर्ट:- वेद प्रकाश तिवारी
आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय में चलने वाला तीन दिवसीय परंपरागत खेलकूद प्रतियोगिता दूसरे दिन भी जारी रहा। खेल के दूसरे दिन पुरुष व महिला वर्ग में कबड्डी का फाइनल मैच खेला गया। पुरुष वर्ग में गुल्ली डंडा अन्य खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं।
दूसरे दिन खेल मैदान पर कबड्डी पुरुष वर्ग का रोमांचक मुकाबला देखने को मिला। पिंक हाउस ने शानदार 40 प्वाइंट हासिल किया। रेड हाउस भी हार मानने के लिए तैयार नहीं था लेकिन पिंक हाउस का पीछा करते-करते आखिर रेड हाउस को हार का सामना करना पड़ा। रेड हाउस ने कड़ी मेहनत करते हुए मात्र एक प्वाइंट से फाइनल मैच हार गई। वहीं दूसरी तरफ कबड्डी महिला वर्ग का फाइनल मैच पर्पल व ब्लू हाउस के बीच खेला गया। पर्पल हाउस ने 38 अंक हासिल कर ब्लू हाउस को करारी शिकस्त दी। ब्लू हाउस को 20 अंक पर ही संतोष करना पड़ा। पुरुष वर्ग में गुल्ली डंडा प्रतियोगिता हुई जिसमें पिंक हाउस ने 35 अंक हासिल कर जीत दर्ज की और ब्लू हाउस को 34 अंक के साथ हार का सामना करना पड़ा। मैच रेफरी की भूमिका डा. देवनारायण, अमरनाथ सिंह, डा. ऋषिकांत, अभिषेक सिंह, पंकज सिंह, डा. आस्तिक झा, डा. देवेंद्र निभा रहे हैं।
कृषि विवि में संविधान दिवस पर शिक्षकों ने ली शपथ
मिल्कीपुर अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क
आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रद्योगिक विवि के क्रीड़ा मैदान में संविधान समारोह दिवस मनाया गया। इस दौरान विश्वविद्यालय के समस्त शिक्षकों, वैज्ञानिकों, कर्मचारियों एवं छात्र-छात्राओं ने संविधान की रक्षा के प्रति शपथ को एक साथ दोहराया। इस मौके पर छात्र-छात्राओं ने भारतीय संविधान के महत्व को गीत के जरिए प्रस्तुत किया। एक के बाद एक छात्रों ने मौलिक अधिकारों एवं कर्तव्यों के बारे में विस्तार से बताया। इस अवसर पर एनसीसी कैडेटों ने कमान अधिकारी कर्नल मनोज कुमार सिंह व डा. नवीन कुमार सिंह के नेतृत्व में तालाबों व मैदान की साफ-सफाई की। संविधान दिवस समारोह कार्यक्रम का संयोजन कृषि महाविद्यालय की अधिष्ठाता डा. प्रतिभा सिंह ने किया। इस मौके पर विवि के समस्त अधिष्ठाता, निदेशक, शिक्षक एवं छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment