कृषि महाविद्यालय में चल रही भोजपुरी फिल्म की शूटिंग, विद्यार्थी शिक्षण कार्य छोड़कर शूटिंग देखने में मशगूल

 


कृषि महाविद्यालय में चल रही भोजपुरी फिल्म की शूटिंग, विद्यार्थी शिक्षण कार्य छोड़कर शूटिंग देखने में मशगूल


मिल्कीपुर अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क 

रिपोर्ट:- वेद प्रकाश तिवारी 



अपने क्रिया कलापों से अक्सर चर्चा में रहने वाले आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या में अभी प्रोन्नति का मामला ठंडा भी नहीं पड़ा था कि इसी विश्वविद्यालय के अधीन संचालित कृषि महाविद्यालय कोटवा, आज़मगढ़ अब चर्चा में आ गया है। नियमों को ताक पर रखकर यहां स्थित छात्रावास में फ़िल्म की शूटिंग शुरू करा दी गई। इसके लिए न तो विश्वविद्यालय प्रशासन से परमिशन ली गई और न ही कोई शुल्क जमा कराया गया। हाल यह है कि विश्वविद्यालय के वाईस चांसलर भी इसकी जानकारी न होने की बात कह रहे हैं।


कृषि महाविद्यालय कोटवा आज़मगढ़ परिसर स्थित छात्रावास में भोजपुरी फिल्म संकल्प की चल रही शूटिंग का फोटो व वीडियो दो दिनों से सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। 

कृषि महाविद्यालय के हॉस्टल में चल रही फिल्म शूटिंग के संबंध में जब विश्वविद्यालय के कुलपति पर डॉ विजेंद्र सिंह एवं अन्य प्रशासनिक अधिकारियों से जानकारी चाही गई तो उन्होंने शूटिंग कार्यक्रम को लेकर अनभिज्ञता व्यक्त करते हुए जानकारी करने की बात कही।

प्राप्त जानकारी के कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज से संबद्ध कृषि महाविद्यालय आजमगढ़ जनपद के कोटवा में संचालित है। उक्त महाविद्यालय परिसर स्थित छात्रावास में भाजपा सांसद एवं भोजपुरी फिल्म अभिनेता दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ की फिल्म संकल्प की शूटिंग विगत दिनों से चल रही है।

 जिसके चलते महाविद्यालय में अध्यनरत छात्रा शिक्षा दीक्षा छोड़कर शूटिंग में मशगूल हैं। इस प्रकार से बिना विश्वविद्यालय प्रशासन की अनुमति के उच्च शिक्षण संस्थान परिसर के छात्रावास में फिल्म शूटिंग कराया जाना महाविद्यालय की जिम्मेदार सह अधिष्ठाता कृषि डॉ डी0 के0 सिंह सहित अन्य अधिकारियों की उदासीनता एवं लापरवाही का परिणाम साफ जाहिर हो रहा है। जब डॉ डीके सिंह से पूछा गया कि क्या महाविद्यालय परिसर में फिल्म की शूटिंग करने के लिए अनुमति विश्वविद्यालय प्रशासन से मिली है, तो उन्होंने गोलमोल जवाब देते हुए कहा कि आजमगढ़ जिला अधिकारी ने अभी हाल ही में कुछ जमीन महाविद्यालय को दी है। उन्हीं के कहने पर शूटिंग हो रही है हमारे पास फिलहाल कोई आदेश विश्वविद्यालय प्रशासन का नहीं आया है। अब जिला अधिकारी की बात है तो हम करें ही क्या, भाई साहब अपने स्तर से देख लीजिएगा कुछ गड़बड़ न होने पाए।

इस संबंध में विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ विजेंद्र सिंह ने पहले तो अनभिज्ञता व्यक्त की, फिर कहा कि बिना अनुमति के महाविद्यालय परिसर व हॉस्टल में फिल्म की शूटिंग कैसे की जा रही होगी। यदि ऐसा है तो जांच कराकर महाविद्यालय के जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी।

Comments

Popular posts from this blog

गुमशुदा महिला की तलाश

दो दिवसीय सांसद खेल प्रतियोगिता मिल्कीपुर में प्रारंभ

प्राण प्रतिष्ठा पर 11 हजार दीपों से जगमगाएगा कृषि विश्वविद्यालय