थारू जनजाति को कृषि शिक्षा से जोड़ने की पहल
थारू जनजाति को कृषि शिक्षा से जोड़ने की पहल
कुलपति ने हरी झंडी दिखाकर जागरूकता टीम को किया रवाना
मिल्कीपुर अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क
रिपोर्ट:- वेद प्रकाश तिवारी
आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय की ओर से थारू जनजाति के लोगों को कृषि शिक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए पहल की शुरुआत की गई। शुक्रवार को कुलपति डॉ बिजेंद्र सिंह ने जागरूकता अभियान के लिए बस को हरी झंडी दिखाकर बलरामपुर रवाना किया।इस अभियान के सफल आयोजन के लिए विभिन्न संकाय के सदस्यों एवं छात्र-छात्राओं ने विशेष प्रस्तुतीकरण तैयार किया है, जिसका उद्देश्य थारू जनजाति के छात्र-छात्राओं को कृषि विश्वविद्यालय में प्रवेश हेतु समस्त जानकारियां देनी है ।
यह कार्यक्रम शनिवार को इमलिया कोर्डर एवं विशुनपुर विश्रम गांव में होना सुनिश्चित हुआ है जिसमें दोनों गांव के थारू जनजाति के लोगों को 40-40 किट भी प्रदान किया जाएगा। आईसीएआर नाहेप परियोजना के वित्तीय सहयोग से विश्वविद्यालय द्वारा जागरूक करने का काम किया जा रहा है। इस मौके पर इंजीनियर ओमप्रकाश, डा सत्यव्रत सिंह डॉ. डी नियोगी एवं डॉ निरंजन सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment