आधार कार्ड बनवाने में अभिभावक परेशान
आधार कार्ड बनवाने में अभिभावक परेशान
मशीन खराबी का बहाना लेकर ऑपरेटर गायब
मिल्कीपुर अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क
रिपोर्ट:- वेद प्रकाश तिवारी
बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से विद्यालयों में नामांकित छात्र-छात्राओं के आधार कार्ड बनाए जाने हेतु खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय मिल्कीपुर में स्थापित केंद्र पर सन्नाटा पसरा हुआ है। केंद्र के प्रवेश द्वार पर मशीन खराब होने का बोर्ड चश्पा कर दिया गया है जिसके चलते अपने पाल्यों का आधार कार्ड बनवाने हेतु पहुंच रहे अभिभावक वैरंग निराश होकर अपने घरों को वापस लौटने को मजबूर हैं। बताते चलें कि परिषदीय विद्यालयों में नामांकित छात्र-छात्राओं का आधार कार्ड बनाए जाने हेतु विभाग की ओर से आधार कार्ड केंद्र बीईओ कार्यालय मिल्कीपुर इनायत नगर में स्थापित भी किया गया है। आधार कार्ड बनाए जाने हेतु ऑपरेटर की भी व्यवस्था है। किंतु विगत पखवारे भर से आधार कार्ड बनाए जाने का काम पूरी तरह से ठप हो गया है। आधार कार्ड केंद्र भवन के दरवाजे पर मशीन खराबी की नोटिस चश्पा कर दी गई है किंतु विभाग की ओर से अभी तक कथित रूप से उक्त खराब पड़ी मशीन को ठीक कराई जाने की दिशा में कोई सार्थक पहल नहीं हो सकी है। वहीं दूसरी ओर विभागीय सूत्रों की माने तो आधार कार्ड बनाने वाले कंप्यूटर ऑपरेटर के घर मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन है जिसकी तैयारी को लेकर वह कई दिनों से केंद्र पर नहीं पहुंच पा रहा है। इसके अलावा बीईओ कार्यालय मैं लगा हुआ सीसी कैमरा भी कई महीनो से खराब पड़ा हुआ है। जिसके चलते विद्यालय संचालन अवधि में अपना विद्यालय छोड़कर कार्यालय का चक्कर लगाने वाले लापरवाह शिक्षकों की गतिविधियां भी तीसरी आंख में कैद नहीं हो पा रही हैं। लापरवाह एवं मटरगश्ती करने वाले शिक्षकों पर विभागीय शिकंजा भी कसता नजर नहीं आ रहा है। इस संबंध में खंड शिक्षा अधिकारी मिल्कीपुर ने बताया कि आधार कार्ड बनाने वाली मशीन खराब है मामले में विभागीय कार्यवाही प्रचलित है।
Comments
Post a Comment