तीन दिवसीय वर्षिकोत्सव एवं प्रोत्साहन कार्यक्रम हुआ संपन्न
तीन दिवसीय वर्षिकोत्सव एवं प्रोत्साहन कार्यक्रम हुआ संपन्न
छात्र-छात्राओं ने प्रस्तुत किए सांस्कृतिक एवं रंगारंग कार्यक्रम
मिल्कीपुर अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क
रिपोर्ट:- वेद प्रकाश तिवारी
अमानीगंज शिक्षा क्षेत्र अंतर्गत नगर पंचायत कुमारगंज के पिठला कस्बा स्थित आशा देवी महाविद्यालय परिसर में तीन दिवसीय वार्षिकोत्सव एवं प्रोत्साहन कार्यक्रम बड़े ही हर्षोल्लास से विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने मनाया ।कार्यक्रम के प्रथम दिवस में खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया खेलकूद प्रतियोगिता में दौड़ प्रतियोगिता लंबी कूद प्रतियोगिता बैडमिंटन प्रतियोगिता, खो खो प्रतियोगिता, रक्षा कृषि प्रतियोगिता , कबड्डी प्रतियोगिता सहित विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया।
जिसमें बड़ी संख्या में महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। सभी खेलों में भगत सिंह ग्रुप की टीम ग्रुप लीडर साक्षी सिंह की अगवाई में चैंपियन रही तथा बालक वर्ग में आलोक मिश्रा को एक गोल्ड व दो सिल्वर तथा बालिका वर्ग में अंजली यादव को दो गोल्ड एक सिल्वर मेडल प्राप्त हुआ।समापन दिवस के अवसर पर विद्यालय में सांस्कृतिक एवं रंगारंग कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने देश भक्ति,नारी सशक्तिकरण, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, राम आए अवध की ओर सजनी सहित विभिन्न कार्यक्रमों से उपस्थित अतिथियों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे नगर पंचायत कुमारगंज के चेयरमैन विकास सिंह (छोटू) ने सभी प्रतिभागी छात्र छात्राओं के साथ -साथ हाई स्कूल व इण्टर में सभी छात्र छात्राओं को स्मृति चिन्ह व मेडल देकर पुरस्कृत किया। महाविद्यालय के प्रबंधक रवि प्रकाश सिंह ने सभी अतिथियों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन प्रसिद्ध कवि अरुण द्विवेदी ने किया। अजय सिंह जिला उपाध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ अयोध्या। कार्यक्रम में बंजरंग बहादुर सिंह,मनीष सिंह उर्फ छोटू,अध्यक्ष नगर पंचायत कुमारगंज शिक्षक अजय शुक्ला, सर्व जीत सिंह,बदरे आलम,राम वचन, सहित बड़ी संख्या में अभिभावक भी मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment