"यूको बैंक ने श्रद्धालुओं की सेवा के लिए लगाया निःशुल्क जलपान कैंप"
"यूको बैंक ने श्रद्धालुओं की सेवा के लिए लगाया निःशुल्क जलपान कैंप"
अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क
रिपोर्ट:- वेद प्रकाश तिवारी
रामनगरी में बीती रात से ही चौदह कोसी परिक्रमा पथ पर लाखों श्रद्धालु आस्था और विश्वास के साथ परिक्रमा कर रहे हैं। परिक्रमार्थियों की सेवा के लिए विभिन्न सरकारी, अर्धसरकारी, सहकारी व निजी संस्थाओं एवं संगठनों ने द्वारा जगह-जगह कैम्प लगाकर श्रद्धालुओं की सेवा कर पुण्य कमाया जा रहा हैं। इसी कड़ी में यूको बैंक अयोध्या ने भी 14 कोसी परिक्रमा मार्ग बूथ नंबर चार के निकट जय मां बाराही ट्रेडर्स, अयोध्या धाम में निःशुल्क जलपान कैंप एवं स्वास्थ्य शिविर लगाकर श्रद्धालुओं की सेवा सुश्रुषा कर रहा है।
यूको बैंक द्वारा की गई निःशुल्क सूक्ष्म जलपान व्यवस्था एवं स्वास्थ्य शिविर का हजारों लोग लाभ ले रहे हैं। यूको बैंक अयोध्या के शाखा प्रबंधक अशोक दूबे ने बताया कि बैंक के सभी अधिकारी/कर्मचारी श्रद्धालुओं की सेवा करते हुए उन्हें बैंकिंग फ्राड से बचाव का गुर भी सिखाए रहे हैं। उन्होंने बताया कि बैंक की अंचल प्रमुख मिलन दूबे के निर्देश पर चौदह कोसी परिक्रमा पथ पर कैम्प लगाकर श्रद्धालुओं की सेवा की जा रही है, साथ ही भ्रष्टाचार मुक्त राष्ट्र बनाने के उद्देश्य से लोगों को भ्रष्टाचार के प्रति जागरूक किया जा रहा है। यूको बैंक मुख्य रूप से बैंकिंग फ्राड रोकने के लिए हरसंभव प्रयास कर रहा है।
यूको बैंक के निःशुल्क जलपान एवं स्वास्थ्य शिविर में श्रद्धालुओं की सेवा के लिए अंचल कार्यालय अयोध्या की प्रमुख मिलन दूबे, उपंचल प्रमुख नीरज जी, सीनियर मैनेजर मनोज कुमार सिंह, शंकर पाण्डेय, शाखा प्रबंधक अयोध्या अशोक दूबे, शाखा प्रबंधक संदीप कुमार (अयोध्या शाखा), स्टाफ हरिशंकर पांडे, शंभूनाथ सिंह, साक्षी शुक्ला, श्रीराम मिश्रा, प्रणव दीक्षित, आकाश सिन्हा , लोकपति तिवारी, पुष्पेंद्र पटेल, अतुल वर्मा, नरेंद्र वर्मा सहित सभी बैंक कर्मी मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment