खेलकूद प्रतियोगिता में ब्लू हाउस ओवरऑल चैंपियन

 


खेलकूद प्रतियोगिता में ब्लू हाउस ओवरऑल चैंपियन


कुलपति ने प्रमाण पत्र व मेडल देकर किया सम्मानित, सांस्कृतिक प्रतियोगिता में भी छात्रों ने किया प्रतिभाग 


मिल्कीपुर अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क 


रिपोर्ट:- वेद प्रकाश तिवारी


आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय में चल रहे तीन दिवसीय परंपरागत खेलकूद का मंगलवार की देर शाम को समापन हो गया। प्रतियोगिता में ब्लू हाउस ओवरऑल चैंपियन रही। कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह ने विजेता प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया। पशुपालन महाविद्यालय के सभागार में सांस्कृतिक प्रतियोगिता आयोजित हुई जिसमें छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।


         खेलकूद प्रतियोगिता में कुल 13 प्रकार के खेलों का आयोजन किया गया। जिसमें कबड्डी पुरुष में पिंक हाउस व महिला कबड्डी में पर्पल, खो-खो महिला वर्ग में ब्लू हाउस और खो-खो पुरुष में यलो हाउस, गिल्ली डंडा पुरुष में पिंक हाउस चैंपियन रहीं। लंगडी दौड़ महिला वर्ग में प्रथम आचल वर्मा व पुरष वर्ग में दिग्विजय चैंपियन रहे। वहीं दूसरी तरफ 100 मीटर दौड़ पुरुष वर्ग में प्रथम स्थान दिग्विजय व महिला वर्ग में गोल्डी यादव ने हासिल किया। योगा प्रतियोगिता में रविप्रकाश व नेहा प्रथम पर रहीं। भाला भेंक पुरुष वर्ग में प्रथम स्थान अभिषेख मिश्रा व महिला में रिमझिम शुक्ला रहीं। रस्सा कस्सी में पुरुष रेड हाउस व महिला वर्ग में ब्लू हाउस चैंपियन रहा। खेल प्रतियोगिता का संयोजन डा. संजय पाठक ने किया व आयोजक सचिव छात्र कल्याण  अधिष्ठाता डा. डी.के दिवेदी रहे। 

             वहीं दूसरी तरफ कृषि महाविद्यालय की अधिष्ठाता डा. प्रतिभा सिंह के संयोजन में सांस्कृतिक प्रतियोगिता आयोजित की गई। कार्यक्रम का उद्घाटन कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह ने किया। लोक नृत्य, लोक गायन व भाषण प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। भाषण में प्रथम स्थान इशिता उमार व सूक्ति, द्वीतीय अंश सिंह, तृतीय स्थान हर्षित चतुर्वेदी ने हासिल किया। लोक नृत्य में प्रथम स्थान सोनम व स्वास्तिका, दूसरा स्थान पुष्पा व श्रेयम, तृतीय स्थान आदिथ्या ने हासिल किया। लोक गायन में विकास प्रथम, द्वीतीय नव्या और तीसरा स्थान आशीष तिवारी ने हासिल किया।


मत्स्य पालन एवं जलीय कृषि में नवीनतम तकनीक पर कार्यशाला


मिल्कीपुर अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क 

रिपोर्ट:- वेद प्रकाश तिवारी


मत्स्यकि महाविद्यालय की ओर से सतत मत्स्य पालन एवं जलीय कृषि में उभरती नवीनतम तकनीक का उपयोग विषय पर कार्यशाला का आयोजन हुआ। कार्यशाला का उ‌द्घाटन कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह ने किया। कुलपति ने कहा कि जलीय कृषि में उभरती नवीनतम तकनीक का प्रयोग जरूरी है। देश के जाने-माने मत्स्य वैज्ञानिक डा. सजिना ए.एम, डा. मार्टिन जेवियर, डा. बीके मेहरा ने ऑनलाइन जुड़कर लोगों को विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम का संयोजन अधिष्ठाता डा. ए.के गंगवार ने किया व संचालन डा. राधाकृष्णन ने किया। इस मौके पर डा. एस. के वर्मा, डा. दिनेश कुमार, डा. लक्ष्मी प्रसाद, डा. शशांक सिंह, डा. ज्योति मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

गुमशुदा महिला की तलाश

दो दिवसीय सांसद खेल प्रतियोगिता मिल्कीपुर में प्रारंभ

प्राण प्रतिष्ठा पर 11 हजार दीपों से जगमगाएगा कृषि विश्वविद्यालय