दबंग द्वारा महिला की भूमि व मकान पर किया जा रहा कब्जा

 


दबंग द्वारा महिला की भूमि व मकान पर किया जा रहा कब्जा


 पीड़ित महिला बच्चें को गोद में लेकर न्याय के लिए अधिकारियों के कार्यालयों की लग रही चक्कर



एक माह पूर्व प्रकाशित खबर पर प्रशासन ने नहीं लिया संज्ञान, मजबूर हुई पीड़िता


रिपोर्ट:-  वेद प्रकाश तिवारी


मिल्कीपुर अयोध्या।। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क 

मिल्कीपुर तहसील अन्तर्गत कुचेरा बाजार में महिला के बैनामा सुदा जमीन व मकान पर दबंगों द्वारा अवैध कब्जा किए जाने का मामला सामने आया है। पीड़ित महिला न्याय की न्याय के लिए वर्षों से तहसील व जिले के अधिकारियों के कार्यालय का चक्कर लगा रही है। उधर दबंगों द्वारा जबरिया निर्माण कराया जा रहा है।

प्रदेश सरकार मिशन शक्ति के तहत विशेष अभियान चलाकर महिलाओं की सुरक्षा की गारंटी कर रही है। वहीं दूसरी ओर कुचेरा बाजार में महिला के बैनामा सुदा भूमि व मकान पर दबंगों द्वारा अवैध कब्जा कर निर्माण किया जा रहा है।

पीड़ित गुडिया तिवारी पत्नी मनोज तिवारी निवासी कुचेरा बाजार पूरे डीह ने एसडीएम, जिलाधिकारी, एसएसपी सहित मुख्यमंत्री को शिकायती पत्र देते हुए आरोप लगाया है कि कि उनके ससुर राम कृपाल गाटा संख्या 748 रकबा 0.2800 हेक्टेयर में सह खातेदार है। उनके द्वारा बेटे 25 अगस्त 2021 को उक्त भूमि पर बने अपने अंश का भूमि मकान का रजिस्टर्ड बैनामा उनके पक्ष में कर दिया गया था। बैनामा सुदा मकान की चौहद्दी भी दस्तावेज में दर्ज है। लेकिन कुचेरा बाजार निवासी दबंग दिलीप कौशल व प्रदीप कौशल द्वारा दबंगई के बल पर जबरिया निर्माण किया जा रहा है। पीड़ित गुडिया तिवारी का आरोप है कि न्यायालय के आदेश के बावजूद भी दिलीप कौशल और प्रदीप कौशल द्वारा उनके बैनामा सुदा मकान में भूमि को दबंगई के बल पर कब्जा कर रहे हैं, मना करने पर गली-गलौज व जान से मारने की धमकी देते हैं जब मैं शिकायती प्रार्थना पत्र लेकर अधिकारियों के पास व थाने पर जाती हूं तो वहां से मुझे भगा देते हैं।दबंग के पैसे के आगे प्रशासन बिक चुका है।

Comments

Popular posts from this blog

गुमशुदा महिला की तलाश

दो दिवसीय सांसद खेल प्रतियोगिता मिल्कीपुर में प्रारंभ

प्राण प्रतिष्ठा पर 11 हजार दीपों से जगमगाएगा कृषि विश्वविद्यालय