कबड्डी पुरुष में पिंक, रेड व महिला में ब्लू व पर्पल विजेता
कबड्डी पुरुष में पिंक, रेड व महिला में ब्लू व पर्पल विजेता
कुलपति ने किया पारंपरिक खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ, 13 प्रकार के खेलों में छात्र-छात्राएं करेंगे प्रतिभाग
मिल्कीपुर अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क
रिपोर्ट:- वेद प्रकाश तिवारी
आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के मुख्य क्रीड़ा प्रक्षेत्र में तीन दिनों तक चलने वाले पारंपरिक खेलकूद प्रतियोगिता का शनिवार को शुभारंभ हुआ। विवि के कुलपति डा. बिजेद्र सिंह ने फीता काटकर एवं खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। तीन दिनों में कुल 13 प्रकार की खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी।
प्रतियोगिता का पहला कबड्डी मैच पुरुष वर्ग में पिंक और यलो हाउस के बीच खेला गया जिसमें पिंक हाउस ने 40 प्वाइंट हासिल कर यलो टीम को पराजित कर दिया। दूसरा मैच रेड व पर्पल हाउस के बीच खेला गया जिसमें रेड हाउस ने 54 प्वाइंट के साथ पर्पल हाउस को करारी शिकस्त दी और पर्पल को 21 अंक पर ही संतोष करना पड़ा।
वहीं दूसरी तरफ महिला वर्ग में पहला कबड्डी मैच रेड और ब्लू हाउस के बीच खेला गया जिसमें ब्लू ने 15 अंक हासिल कर अपनी जीत दर्ज कराई और रेड हाउस 9 अंक ही हासिल कर सकी। दूसरा मैच पर्पल व ग्रीन हाउस के बीच खेला जाना था लेकिन ग्रीन हाउस के समय पर नहीं पहुंचने पर पर्पल हाउस को विजेता घोषित कर दिया गया। खबर लिखने तक दो टीमों के बीच खो-खो प्रतियोगिता जारी थी।
इस क्रम में चेस, गोला फेंक, लंबी कूद, सौ मी. दौड़, भाला फेंक, योगासन, पुश-अप व रस्सा-कस्सी आदि खेल खेले जाएंगे। खेल प्रतियोगिता का संयोजन उद्यान एवं वानिकी महाविद्यालय के अधिष्ठाता डा. संजय पाठक ने किया व आयोजक सचिव छात्र कल्याण अधिष्ठाता डा. डी.के दिवेदी रहे। मैच रेफरी की भूमिका डा. देवनारायण पटेल, अमरनाथ सिंह, अभिषेक सिंह, पंकज सिंह, डा. आस्तिक झा व डा. देवेंद्र ने निभाई। इस मौके पर समस्त टीमों के अधीक्षक, सह अधीक्षक एवं छात्र-छात्राओं की भीड़ मौजूद रहे।
खेल प्रतियोगिता के विजेताओं को मिला सम्मान
मिल्कीपुर
बच्चों के सर्वांगीण विकास को लेकर मिल्कीपुर के जोरियम गांव में रस्सी कूद, मेढ़क दौड़, कबड्डी व खो-खो प्रतियोगिता की गईं। जिसमें बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। रस्सी कूद में रौनक प्रथम, प्रियंका दूसरे व प्रतिभा तीसरे स्थान पर रही। मेढ़क दौड़ में अहमद रजा प्रथम, शिवांश द्वीय व सुभी को तृतीय स्थान मिला। कबड्डी में शिवांश, प्रतिभा, अभय, दिपांश, शनि, नंदनी, अंशिका ने विजय हासिल किया। खो-खो में शिवांश नगमा, आयुष, शनि, साहिल, रौनक, मुस्कान व दीपांश विजयी रहे। यह खेल सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय द्वारा आयोजित किया गया। प्रतियोगिता में विजयी छात्र- छात्राओं को डा. सुमन मौर्या व डा. साधना सिंह ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। खेल प्रतियोगिता का संयोजन डा. सरिता श्रीवास्तव ने किया।
Comments
Post a Comment