कृषि विवि में पुरातन छात्र संगठन का वार्षिक सम्मेलन 24 से
कृषि विवि में पुरातन छात्र संगठन का वार्षिक सम्मेलन 24 से
मिल्कीपुर अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क
रिपोर्ट:- वेद प्रकाश तिवारी
आचार्य नरेंद्र कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय में पुरातन छात्र संगठन का वार्षिक सम्मेलन 24 व 25 दिसंबर को आयोजित किया जाएगा। इस दौरान कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर विश्वविद्यालय की कमेटी हाल में गठित समिति के अध्यक्षों एवं सदस्यों के साथ बैठक कर कुलपति ने कई मुद्दों पर चर्चा की। पुरातन छात्र संगठन के वार्षिक सम्मेलन में लगभग 400 पुराने छात्र-छात्राओं का जमावड़ा लगेगा। यह सभी पूर्व के छात्र अपने-अपने विचारों को साझा करेंगे साथ ही साथ संगठन की मजबूती पर भी चर्चा होगी।
कुलपति ने कल्पना के
अनुसार पुरातन छात्रों को समाज सेवा में आने के लिए कहा एवं विश्वविद्यालय विकास में अपना सहयोग देने की बात कही। कुलपति ने कहा कि किसी भी विश्वविद्यालय की पूंजी पुरातन छात्र होते हैं जो समाज में संस्थान की शुरुआत से लेकर ही प्रगति, उत्थान एवं उनके प्रयासों के उदाहरण होते हैं। बैठक के दौरान कृषि महाविद्यालय की अधिष्ठाता डॉ प्रतिभा सिंह, पुरातन छात्र संगठन के सचिव डॉ आलोक सिंह, डॉ एन आर मीणा सहित विश्वविद्यालय के समस्त अधिष्ठाता निर्देशक एवं वैज्ञानिक मौके पर मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment