अयोध्या महोत्सव की अनूठी पहल, किया अन्नदाता किसानों को सम्मानित


 अयोध्या महोत्सव की अनूठी पहल, किया अन्नदाता किसानों को सम्मानित


मिल्कीपुर अयोध्या । आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क 


रिपोर्ट:- वेद प्रकाश तिवारी 



अयोध्या ज़िले में प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले अयोध्या महोत्सव में इस बार एक नवाचार देखने को मिला। अयोध्या महोत्सव समिति ने इस बार अन्नदाता किसानों को आमंत्रित कर उन्हें सम्मानित किया और उनका गौरव बढ़ाया।


इसी कड़ी में अमानीगंज विकासखंड के बाँसगाँव निवासी प्रगतिशील किसान उमानाथ शुक्ल के साथ साथ ज़िले के अन्य प्रगतिशील किसानों को अंगवस्त्र, स्मृतिचिह्न, फलदार वृक्ष व पुष्पगुच्छ देकर सम्मान किया गया । कृषि में उनके अमूल्य योगदान की सराहना की गई।


इस अवसर पर उमानाथ शुक्ल ने महोत्सव के आयोजक मंडल की सराहना करते हुए कहा कि इतने बड़े कार्यक्रम में किसानों का सम्मान बहुत ऊँची सोच का परिणाम है। अन्नदाता जो सबका पेट भरता है अगर उसका सम्मान होता है तो उसके लिए गौरव का पल होता है।


कार्यक्रम में अयोध्या महोत्सव समिति के अध्यक्ष श्री हरीश श्रीवास्तव, महासचिव श्री अरुण द्विवेदी, प्रबंधक श्री आकाश अग्रवाल समेत ज़िले के अन्य प्रगतिशील किसान मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

गुमशुदा महिला की तलाश

दो दिवसीय सांसद खेल प्रतियोगिता मिल्कीपुर में प्रारंभ

प्राण प्रतिष्ठा पर 11 हजार दीपों से जगमगाएगा कृषि विश्वविद्यालय