कबड्डी में कहुवा,मरूई गणेशपुर तथा वालीबॉल में पलिया जगमोहन बनी विजेता
कबड्डी में कहुवा,मरूई गणेशपुर तथा वालीबॉल में पलिया जगमोहन बनी विजेता
युवा कल्याण विभाग द्वारा खिलाड़ियों के लिए लंच पैकेट एवं जलपान की नहीं की थी व्यवस्था
मिल्कीपुरअयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क
रिपोर्ट:- वेद प्रकाश तिवारी
युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग की ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता इनायतनगर मिल्कीपुर के पांच नंबर खेल मैदान पर शुक्रवार को आयोजित की गई।खेल प्रतियोगिता के कबड्डी सीनियर वर्ग में कहुवा की टीम विजेता तथा करमडांडा की टीम उपविजेता रही उसने फाइनल में 20-18 से रोमांचक मुकाबला जीता।जूनियर बालिका वर्ग में पुष्प प्रताप इंटर कॉलेज इनायतनगर की टीम ने कहुवा की टीम 25-16 से हराया।जूनियर कबड्डी बालक वर्ग में के रोमांचक मैच में मरूई गणेशपुर की टीम ने रोमांचक मुकाबले में अंतिम समय में एक अंक 20-19 से करमडांडा को हराया। सब जूनियर बालक वर्ग में टिकरा की टीम विजेता और इनायतनगर की उपविजेता रही।
वॉलीबॉल सीनियर पुरुष के फाइनल मुकाबले में आजाद इंटर कॉलेज पलिया जगमोहन की टीम ने कहुवा की टीम को 15-7,15-13 के दो सीधे सेटों में हराया तथा महिला वर्ग में आजाद इंटर कॉलेज की टीम ने पुष्प प्रताप इंटर कॉलेज की टीम को 15- 12,15- 9 से हराया।
प्रतियोगिता में 100 मी फर्राटा दौड़ जूनियर पुरुष वर्ग में करमडांडा के विशाल पुत्र राम गोपाल प्रथम,कहुवा के आकाश पांडेय द्वितीय, मरूई गणेशपुर के बृजेश तृतीय स्थान पर रहे।जूनियर बालिका वर्ग में इनायतनगर की सोनी यादव प्रथम,कहुआ की लक्ष्मी द्वितीय तथा अनामिका तृतीय रही।सीनियर पुरुष वर्ग 100 मीटर दौड़ में सेवरा के करन प्रथम,मवई खुर्द के सत्यम द्वितीय,गोठवारा के शिवम तृतीय रहे।
400 मी जूनियर पुरुष वर्ग में अजरौली के मोहित कुमार प्रथम,करमडांडा के विशाल द्वितीय,मरूई गणेशपुर के बृजेश तृतीय स्थान पर रहे।400 मीटर सीनियर पुरुष दौड़ में सरियावां के अवनीश कुमार प्रथम, डीली गिरधर के अमरजीत सिंह द्वितीय,मवई खुर्द के प्रणव शुक्ल तृतीया रहे।400 मीटर जूनियर बालिका वर्ग में इनायतनगर की सोनी यादव प्रथम,किनौली की सृष्टि शर्मा द्वितीय,पलिया जगमोहन की सविता तृतीय स्थान पर रहीं।1500 मी पुरुष वर्ग दौड़ में मिल्कीपुर के दिव्यांश प्रथम,सिरसिर के आशीष कुमार द्वितीय,डीलीगिरधर के अमरजीत तृतीय स्थान पर रहे। बालिका वर्ग सब जूनियर 800 मीटर दौड़ में बसांवा की अर्चिता प्रथम, कहुवा की पल्लवी पांडेय द्वितीय तथा लक्ष्मी तृतीय स्थान पर रहीं।
वही खिलाड़ियों ने आरोप लगाया कि युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल द्वारा खिलाड़ियों के लिए भोजन एवं जलपान की व्यवस्था नहीं की थी खिलाड़ी पानी जलपान की मांग करते रहे लेकिन उन्हें मुहैया नहीं कराया गया जिसके चलते खिलाड़ियों में आक्रोश रहा।
खेलकूद प्रतियोगिता की अध्यक्षता बीडीओ कृष्ण कुमार सिंह तथा संचालन बीओ अरविंद वाजपेई ने किया। प्रतियोगिता में रेफरी और निर्णायक के रूप में मिल्कीपुर व्यायाम शिक्षक राकेश सिंह,अजय भारत सिंह,वकार अहमद,विपिन सिंह,उदय राज,जितेंद्र यादव,वीरेंद्र कुमार,मनोज यादव,नीतू यादव,इंद्रजीत यादव,जगतपाल पांडेय,दातादीन यादव,राम सूरत शर्मा ने भूमिका निभाई।
Comments
Post a Comment