शांती देवी फाउंडेशन ने बढ़ाया मदद को हाथ, गरीब बेटियों की शादी के लिए किया सहयोग
शांती देवी फाउंडेशन ने बढ़ाया मदद को हाथ, गरीब बेटियों की शादी के लिए किया सहयोग
मिल्कीपुर अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क
रिपोर्ट :- वेद प्रकाश तिवारी
मिल्कीपुर तहसील के देवगांव निवासी एक गरीबी परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं होने के कारण गरीब बेटी की शादी के लिए शांती देवी वेलफेयर फाउंडेशन डायरेक्टर मुस्कान कपूर के निर्देशन में फाउंडेशन के सदस्य एवं समाजसेवी सिराज अहमद समाजसेवी निवासी देवगांव पूरे सुरती ने मदद के लिए हाथ बढ़ाते हुए बेटी की शादी के साजिदा को 15000 हजार रुपए नगद दिया।
बेटी की माता साजिदा पत्नी सईद ने बताया कि करीब 5 वर्ष पूर्व बेटियों के पिता सईद का अचानक हृदय घाट के चलते निधन हो गया एवं उनके बाद परिवार की आर्थिक स्थिति बहुत ही खराब हो गई अब बेटी की शादी करने में आर्थिक संकट आ रहा था। तो उक्त संस्था द्वारा हमारी मदद को हाथ आगे बढ़े इसके लिए बेटी की माता ने फाउंडेशन और फाउंडेशन के सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आपकी संस्था सदैव दीन दुखियों का इसी प्रकार भला करती रहे।
वहीं दूसरी और देवगांव निवासिनी परवीन की बेटी की भी शादी के लिए भी 15000 हजार रुपए नगद देकर उक्त फाउंडेशन ने शादी में सहयोग किया है। परवीन के 6 बेटे और बेटियां हैं पति मुन्ना की तबीयत खराब रहती है। बेटी शादी किसी तरीके से करने का बीड़ा उठाया
जब जानकारी शांती देवी वेलफेयर फाउंडेशन के सदस्य सिराज अहमद को हुई तो उनको भी 15000 हजार रुपए देकर शादी में सहयोग किया और कहा कि यदि और किसी सामान की आवश्यकता होगी तो निसंकोच बताना पूरा सहयोग किया जाएगा।
संस्था के सदस्य एवं समाजसेवी सिराज अहमद ने बताया कि उनकी संस्था गरीब और असहायों, बेसहारा व स्वास्थ्य उपचार में सहयोग करने का काम करती है। हर वर्ष ठंड के मौसम में गरीब परिवारों को कंबल का वितरण भी करवाते हुए कई वर्षों से चली आ रही है। कोरोना काल के दौरान भी संस्था ने गरीब असहायों की मदद की। यह संस्था लगातार लोगों के उत्थान के लिए कार्य कर रही है।
Comments
Post a Comment