स्कूल से सटाकर लग रहे ट्रांसफार्मर का विरोध


 स्कूल से सटाकर लग रहे ट्रांसफार्मर का विरोध


मिल्कीपुर (अयोध्या)। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क 


रिपोर्ट:- वेद प्रकाश तिवारी 



शिक्षा क्षेत्र मिल्कीपुर के श्री शोभनाथ पाठक कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय कर्मडांडा की बाउंड्री वाल से सटकर लगाए जा रहे ट्रांसफार्मर का ग्रामीणों ने विरोध किया है।


ग्राम सभा के पूर्व प्रधान राम धीरज रावत,प्रधान मुकेश पंडित,मो मोतीन, अनिल कुमार, सुमित कुमार समेत कई लोगों ने इसकी शिकायत एसडीओ मिल्कीपुर व अवर अभियंता से किया है। आरोप है कि विद्यालय में बने मल्टीपल हैंडवॉश जिस पर बच्चे थाली व हाथ धोने का काम करते हैं उसी से सटाकर ट्रांसफार्मर लगाया जा रहा है जिससे आए दिन बच्चों के साथ दुर्घटना का खतरा बना रहेगा।मामले में उपखंड अधिकारी मिल्कीपुर अमित कुमार सिंह ने कहा कि मामले की जांच कर कर समस्या का समाधान किया जाएगा।

Comments

Popular posts from this blog

संदिग्ध परिस्थितियों में चिकित्सा अधिकारी का स्नानघर में मिला शव

बेसिक शिक्षामंत्री द्वारा दिये गये बयान की निंदा

धर्मो रक्षति रक्षिता–बाल व्यास मधुर जी महाराज