उत्तर-पूर्वी अन्तर-विश्वविद्यालय योगासन प्रतियोगिता मे भाग लेने के लिये टीम भुवनेश्वर रवाना
उत्तर-पूर्वी अन्तर-विश्वविद्यालय योगासन प्रतियोगिता मे भाग लेने के लिये टीम भुवनेश्वर रवाना
मिल्कीपुर अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क
रिपोर्ट:- वेद प्रकाश तिवारी
आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय की योगासन टीम उत्तर-पूर्वी अन्तर-विश्वविद्यालय योगासन प्रतियोगिता मे भाग लेने के लिये कलिंगा इन्स्चीट्यूट आफ इंडस्ट्रियल टेक्नोलोजी, भुवनेश्वर, उड़ीसा के लिये मंगलवार को रवाना हुई। टीम में कुल 6 पुरुष खिलाड़ी तथा 6 महिला खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं जिनके नाम क्रमश: शुभम पांडेय, विष्णु पांडेय, प्रियांश बालियान, सन्तोष कुमार, शुभम पाल, राम प्रताप सिंह, नेहा, वंशिका अग्रहरि, किंजल सिंह, शिवानी पांडेय, अनुश्री दोहरे एवं आंचल वर्मा हैं। टीम का नेतृत्व डॉ. देव नारायण (टीम मैनेजर), डॉ. दिवाकर सिंह (पुरुष कोच) एवं डॉ. ज़ेबा जमाल (महिला कोच) कर रहे हैं। यह प्रतियोगिता 21 से 23 दिसम्बर के मध्य आयोजित होगी जिसमें उत्तर एवं पूर्वी भारत के लगभग 90 से ज्यादा विश्वविद्यालय भाग लेंगे। आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. बिजेन्द्र सिंह, अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ. डी. के. द्विवेदी, अधिष्ठाता कृषी डॉ. प्रतिभा सिंह, अधिष्ठाता उद्यान एवं वानिकी व खेल प्रभारी डॉ. संजय पाठक, अधिष्ठाता सामुदायिक विज्ञान डॉ. साधना सिंह, अधिष्ठाता मत्यसिकि व शोध निदेशक डॉ. ए. के. गंगवार, अपर निदेशक प्रसार डॉ. आर. आर. सिंह, अधिशाषी अभियंता श्री ओम प्रकाश एवं विश्वविद्यालय के अन्य शिक्षक तथा कर्मचारीगणों ने शुभकामनाए देते हुए खिलाड़ियों को हरी झण्डी दिखा कर रवाना किया।
Comments
Post a Comment