भारतीय किसान संगठन ने तहसीलदार को 14 सूत्रीय सौपा ज्ञापन

 


भारतीय किसान  संगठन ने तहसीलदार को 14 सूत्रीय सौपा ज्ञापन 


मिल्कीपुर-अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क 


 रिपोर्ट:- वेद प्रकाश तिवारी 



मिल्कीपुर तहसील परिसर में धरने पर बैठे किसानों ने विभिन्न मांगों को लेकर तहसीलदार मिल्कीपुर को 14 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा।नव भारतीय किसान संगठन आराजनैतिक से जुड़े किसानों ने जिलाध्यक्ष शिवशंकर मिश्रा के नेतृत्व में धरना दिया। मिल्कीपुर तहसीलदार प्रदीप कुमार सिंह को दिए अपने ज्ञापन में किसानों ने सरकार से एमएसपी पर कानून बनाए,पूरे देश में किसानों का कर्ज माफ किया जाए,मनरेगा योजना को खेती किसानी से जोड़ा जाए,किसान दुर्घटना राशि 5 लाख की जाए,किसानों को बच्चों को स्नातक तक मुक्त शिक्षा प्रदान की जाए,गन्ना समर्थन मूल्य बढ़ाया जाए,आवारा पशुओं से खेती को बचाया जाए,वृद्धा पेंशन एवं विधवा पेंशन के सत्यापन के नाम पर रोकी गई पेंशन को बहाल किया जाए तथा 300 यूनिट बिजली किसानों को मुफ्त दिए जाने की प्रमुख रूप से मांग किया।इस मौके पर भीषण ठंड में धरने पर बैठे दर्जनों किसानों को तहसील प्रशासन ने तहसीलदार के निर्देश पर कंबल देकर ठंड से राहत देने का कार्य किया।धरने में प्रमुख रूप से किसान संगठन की महिला जिलाध्यक्ष चिंतामणि मिश्रा,अजय कुमार,राम सुमेर,मुरारी,आसाराम जयलाल, दल बहादुर,कलावती,सुखराजी, राम अंजोर समेत दर्जनों किसान मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

गुमशुदा महिला की तलाश

प्राण प्रतिष्ठा पर 11 हजार दीपों से जगमगाएगा कृषि विश्वविद्यालय

हृदयगति रुकने से अध्यापक की आसमयिक मौत