अहद पब्लिक स्कूल ने जीता मेहदौना क्रिकेट लीग
अहद पब्लिक स्कूल ने जीता मेहदौना क्रिकेट लीग
मिल्कीपुर-अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क
रिपोर्ट:- वेद प्रकाश तिवारी
विकास खण्ड मिल्कीपुर के ग्राम पंचायत मेहदौना में चल रही क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल में अहद पब्लिक स्कूल क्रिकेट क्लब खिहारन की टीम ने हाईटेक क्रिकेट क्लब अयोध्या को 86 रनों से हराकर खिताब पर कब्जा किया। इसी के साथ एपीएस क्रिकेट क्लब की टीम ने इस सीजन एक माह के अंदर मिल्कीपुर क्षेत्र की दूसरी बड़ी प्रतियोगिता का खिताब जीत लिया।फाइनल मुकाबले का टॉस अहद पब्लिक स्कूल क्रिकेट क्लब के कप्तान नौशाद खान ने जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। टीम ने निर्धारित 15 ओवर में 6 विकेट खोकर ओपनर बल्लेबाज नवीन खान ने 85 तथा मध्यक्रम के बल्लेबाज विष्णु कुमार ने 60 रनों के योगदान से 206 रनों का लक्ष्य बनाया।
विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी हाईटेक क्रिकेट क्लब की टीम निर्धारित 15 ओवरों में नौ विकेट खोखर 120 रन ही बना सकी और मुकाबला 86 रनों से हार गई।नवीन खान को 86 रन बनाने के कारण मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार आयोजक शोएब हुसैन ने प्रदान किया। विजेता अहद पब्लिक स्कूल क्रिकेट क्लब की टीम को मुख्य अतिथि अतीक खान बबलू ने ट्राफी एवं नगद पुरस्कार प्रदान किया। क्रिकेट मैच में कॉमेंटेटर की भूमिका सद्दाम खान,सत्यदीप चौहान तथा रेफरी का कार्य मुन्ना खान तथा स्कोरर की भूमिका रवि साहू ने निभाई।
Comments
Post a Comment