कैंप लगा कर दी जा रही फिजियोथैरेपी की निशुल्क सुविधा


 कैंप लगा कर दी जा रही फिजियोथैरेपी की निशुल्क सुविधा 

      गोरखपुर ।  आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क 


रिपोर्ट:- बेचन सिंह 



पूर्वांचल फिजियोथैरेपिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वाधान में किया गया नि:शुल्क कैंप ,जिसमें प्रतिदिन लगभग  80   से ज्यादा को हड्डी और नसों के रोगों से संबंध भौतिक उपचार और एक्सरसाइज की जानकारी दी गई साथ ही साथ आए हुए मरीज और उनके परिजनों का ब्लड और बीपी शुगर की जांच भी की गई , चंपा देवी पार्क में लगने वाले तीन दिवसीय कैंप में लगभग  200 से 250 मरीजों को भौतिक चिकित्सा की सेवाएं दी गई एवं भौतिक चिकित्सा के बारे में जागरूक किया गया कैंप में प्रतिदिन अलग-अलग फिजियोथेरेपिस्ट डॉक्टर ने अपना किमती समय दिया एवं मरीज की सेवा की इसके लिए सभी को बहुत-बहुत धन्यवाद दिया , कार्यक्रम के समापन पर सभी फिजियोथैरेपिस्ट को ग्रामीण विधायक माननीय विपिन सिंह जी के हाथों प्रशस्ति पत्र देकर उन्हें सम्मानित किया गया और यह कहा गया कि ऐसे स्वास्थ्य कैंप होते रहेंगे जिससे गोरखपुर में भौतिक चिकित्सा की जागरूकता बनी रहे जिस तरह से होम्योपैथी , आयुर्वेद ,नेचुरोपैथी ,एलोपैथ  उसी तरीके से फिजियोथैरेपी चिकित्सा की ऐसे कैंप लगाए जाएंगे ।




कैंप में अध्यक्ष डॉ राकेश कुमार उपाध्यक्ष डॉ एम एल यादव कोऑर्डिनेटर डॉ शोभित डॉ रजत डॉ गुलशन कुमार डॉ कनीज फातिमा डॉ दिव्या सिंह, डॉ सरिता, डॉ एच. आर.खान डॉ अन्नपूर्णा यादव डॉ आशुतोष यादव , शकुंतला शाह, समर दुबे हुए डॉ  ज्ञान प्रकाश आदि शामिल रहे।

Comments

Popular posts from this blog

गुमशुदा महिला की तलाश

प्राण प्रतिष्ठा पर 11 हजार दीपों से जगमगाएगा कृषि विश्वविद्यालय

हृदयगति रुकने से अध्यापक की आसमयिक मौत