रामलला के मुख्य यजमान का सुल्तानपुर से पारिवारिक नाता

 


रामलला के मुख्य यजमान का सुल्तानपुर से पारिवारिक नाता

 कूरेभार ब्लाक के  जूड़ापट्टी गांव में है मायका

 सुल्तानपुर ।आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क 

रिपोर्ट:- राहुल मिश्र 


 मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम की प्राणप्रतिष्ठा समारोह के मुख्य यजमान डॉ.अनिल मिश्रा की पत्नी श्रीमती ऊषा मिश्रा का सुल्तानपुर से पारिवारिक नाता है। विधानसभा जयसिंहपुर के जूड़ापट्टी गांव में उनका मायका है।गांव की बिटिया को मुख्य यजमान बनाए जाने की खबर से परिवारिक सदस्यों के साथ नाते रिश्तेदार पुलकित हैं। 


  जहां एक ओर पूरे विश्व की निगाहें अयोध्या पर हैं। प्राणप्रतिष्ठा के मद्देनजर चारों ओर हर्ष एवं उल्लास का माहौल है!वहीं सुल्तानपुर जनपद के जूड़ापट्टी गांव में  दूना उत्साह है। राम मंदिर में रामलला विग्रह के मुख्य यजमान डॉ अनिल मिश्रा की पत्नी श्रीमती उषा मिश्रा का मायका जो सुल्तानपुर में है। ज्ञातव्य है कि जूड़ापट्टी गांव निवासी स्व.कमला प्रसाद मिश्र की छोटी पुत्री श्रीमती ऊषा मिश्रा अयोध्या के डॉ अनिल मिश्र की पत्नी है। श्री मिश्र राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य हैं। और राम मंदिर के मुख्य यजमान हैं।श्रीमती ऊषा मिश्रा के यजमान बनाए जाने से उनके भतीजे आशीष मिश्रा बताते हैं कि हमारी बुआ व फूफा जी को मुख्य यजमान बनाए जाने को अपने पूर्वजों का पुण्य और भगवान की कृपा बताते हैं। बकौल आशीष मिश्रा उनके बाबा स्व.कमला प्रसाद मिश्र की पुत्रियां रानी मिश्रा और ऊषा मिश्रा है।लगभग 40 वर्ष पूर्व उनकी छोटी बुआ श्रीमती ऊषा मिश्रा का विवाह अयोध्या जनपद निवासी एवं तत्कालीन प्रांत कार्यवाह और होम्योपैथिक बोर्ड के अध्यक्ष डॉक्टर अनिल मिश्रा के साथ हुई।उल्लेखनीय है की ऊषा मिश्रा के तीन पुत्र रवि मिश्रा,अंशुमान मिश्रा और शशि मिश्रा है।अपनी बुआ ऊषा मिश्रा के मुख्य यजमान बनाए जाने से जूड़ा पट्टी के सभी गांववासियों व परिजन रामकृष्ण मिश्रा एडवोकेट, कृष्ण मोहन  पिंटू मिश्रा,राधा कृष्ण मिश्रा,नरेंद्र मिश्रा,डॉ.आर.के.मिश्रा,सुरेंद्र मिश्रा, समेत पूरे क्षेत्र में हर्ष एवं उल्लास का माहौल है।

Comments

Popular posts from this blog

गुमशुदा महिला की तलाश

प्राण प्रतिष्ठा पर 11 हजार दीपों से जगमगाएगा कृषि विश्वविद्यालय

हृदयगति रुकने से अध्यापक की आसमयिक मौत